रिलायंस जियो की टक्कर में अब यह कंपनियां भी लाएंगी अपने सस्ते 4G मोबाइल हैंडसेट
रिलायंस जियो के बाद अन्य कंपनियां भी जल्द अपने सस्ते 4G फोन लॉन्च करने की तैयारी में हैं
नई दिल्ली (जेएनएन)। आइडिया सेल्युलर ने रिलायंस जियो को टक्कर देने के लिए मोबाइल हैंडसेट लॉन्च करने का संकेत दिया है। लेकिन उसका हैंडसेट जियो के फीचर फोन से थोड़ा महंगा होगा। आइडिया ने जियो के फीचर फोन पर नेट न्यूट्रैलिटी को लेकर चिंता जताई है। उसका कहना है कि जियो हैंडसेट को सिर्फ अपनी पसंद के एप के लिए सीमित कर सकता है।
देश की तीसरी सबसे बड़ी टेलिकॉम कंपनी आइडिया सेल्युलर लि. के मैनेजिंग डायरेक्टर हिमांशु कपानिया ने एक एनालिस्ट के साथ बातचीत में कहा कि हमारी चिंता में एक चिंता नेट न्यूट्रैलिटी को लेकर भी है। हैंडसेट लॉन्च करके कोई ऑपरेटर उपभोक्ताओं को पसंदीदा एप इस्तेमाल करने की अनुमति नहीं देगा। हो सकता है कि उपभोक्ता की पसंद के एप काम नहीं करेंगे क्योंकि वह किसी एक ऑपरेटर के एप उन पर थोप दे। कपानिया ने कहा कि रिलायंस जियो के प्रस्तावित फोन में यह स्थिति बन सकती है क्योंकि इसमें स्मार्टफोन जैसे फीचर नहीं होंगे। इससे ग्राहक अपनी पसंद से इंटरनेट पर ब्राउज नहीं कर पाएगा।
अपने प्रतिद्वंद्वी वोडाफोन के साथ विलय के लिए तैयार आदित्य बिड़ला ग्रुप की कंपनी आइडिया के प्रमुख ने कहा कि वह भी हैंडसेट लॉन्च करने पर विचार कर रहे हैं। इसके लिए हैंडसेट निर्माताओं से बातचीत हो रही है। उनका हैंडसेट थोड़ा महंगा हो सकता है। उन्होंने हैंडसेट के बारे में बताया कि उनके हैंडसेट में ग्राहकों को अपनी पसंद का ऑपरेटर चुनने और गूगल, फेसबुक, व्हाट्सएप जैसे लोकप्रिय एप का चयन करने की पूरी स्वतंत्रता दी जाएगी।
आइडिया के हैंडसेट की कीमत हो सकती है 2500 रुपये: कपानिया
जब टेलिकॉम सेवाओं की बात आती है तो पूरी दुनिया में नेट न्यूट्रैलिटी खासा विवादित विषय रहा है। पिछले साल भारत में यह बड़ा मुद्दा बन गया था। सोशल मीडिया कंपनी फेसबुक को इसी वजह से ग्रामीण क्षेत्रों में इंटरनेट का इस्तेमाल बढ़ाने की अपनी योजना को छोड़ना पड़ा था। टेलिकॉम रेगुलेटर ट्राई ने नेट न्यूट्रैलिटी का पक्ष लिया। उसने इसके लिए परामर्श प्रक्रिया चलाई थी। हैंडसेट के बारे में कपानिया ने कहा कि कंपनी हैंडसेट की कीमत 2,500 रुपये के आसपास रखना चाहती है। लेकिन कंपनी हैंडसेट पर सब्सिडी देने के पक्ष में नहीं है। रिलायंस जियो ने शेयरधारकों की बैठक में इस महीने के शुरू में एक तरह से मुफ्त हैंडसेट उपलब्ध कराने की घोषणा की थी। ग्राहकों को 1500 रुपये सिक्योरिटी जमा करनी होगी। यह सिक्योरिटी तीन साल वापस ली जा सकेगी। इस हैंडसेट के लिए कंपनी ने 153 रुपये प्रति माह का प्लान भी जारी किया है।
कपानिया ने कहा कि जियो फोन नए ऑपरेटिंग सिस्टम पर लॉन्च होगा और इसकी स्क्रीन भी छोटी होगी। इसमें टचस्क्रीन की सुविधा नहीं होगी। जबकि देश में 97 फीसद फोन एंड्रायड ऑपरेटिंग सिस्टम पर चल रहे हैं और उसकी चार इंच की स्क्रीन में टचस्क्रीन की भी सुविधा है। हम देख रहे हैं कि कौन से फीचर होने चाहिए और कीमत कम रखने के लिए क्या कदम उठाए जाने चाहिए। हर मामले में ग्राहकों के रेस्पॉन्स का भी अध्ययन किया जाएगा। इसके बारे में विचार होगा कि क्या कोई अन्य ऑपरेटिंग सिस्टम इस्तेमाल किया जाए।
अब एयरटेल लाएगा सस्ता 4G फीचर फोन:
इससे पहले भारत की सबसे बड़ी टेलिकॉम कंपनियों में से एक भारती एयरटेल ने पुष्टि की थी कि कंपनी 4G इनेबल फीचर फोन लेकर आएगी। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार एयरटेल के चीफ एग्जीक्यूटिव अफसर और मैनेजिंग डायरेक्टर गोपाल विट्टल ने कहा की टेलिकॉम ऑपरेटर कंपनी एयरटेल, फोन मेकर्स के साथ अपने नए 'कम कीमत के 4G इनेबल फोन' पर कार्य शुरू करेगी। रिपोर्ट में यह भी बताया गया है की कंपनी मार्च 2018 तक VoLTE 4G वॉयस सेवा भी लेकर आएगा।
यह भी पढ़ें:
कम कीमत और ज्यादा रैम हैं इन स्मार्टफोन्स की खासियत