Move to Jagran APP

फ्लिपकार्ट सेल में 5299 रुपये का 2000 एमएएच बैटरी वाला यह फोन मिल रहा केवल 799 रुपये में

आज फ्लिपकार्ट बिग शॉपिंग डेज का तीसरा दिन है और आज भी कई शानदार ऑफर्स आपका इंतजार कर रहे हैं

By Shilpa SrivastavaEdited By: Updated: Tue, 20 Dec 2016 11:30 AM (IST)
Hero Image

नई दिल्ली। आज फ्लिपकार्ट बिग शॉपिंग डेज का तीसरा दिन है और आज भी कई शानदार ऑफर्स आपका इंतजार कर रहे हैं। अगर आप स्मार्टफोन लेने का मन बना रहे हैं, तो यहां आपको कई बेहतर डिल्स मिल सकती हैं। आज भी हम आपके लिए कुछ ऑफर्स लेकर आए हैं, जिनपर फ्लिपकार्ट बिग शॉपिंग डेज के तहत आकर्षक ऑफर दिए जा रहे हैं। स्मार्टफोन पर डिस्काउंट के अलावा, अगर ग्राहक एसबीआई के डेबिट या क्रेडिट कार्ड से पेमेंट करते हैं, तो उन्हें 10 फीसदी का अतिरिक्त इंस्टैंट डिस्काउंट दिया जाएगा।

किन स्मार्टफोन्स पर है ऑफर?

Leeco Le 1s Eco:

इस फोन की वास्तिवक कीमत 8,999 रुपये है। इस फोन पर 1,000 रुपये का डिस्काउंट दिया जा रहा है। फोन में 5.5 इंच का फुल-एचडी डिस्प्ले दिया गया है। यह फोन ऑक्टाकोर चिपसेट और 3जीबी रैम से लैस है। इसमें 13 एमपी का रियर और 5 एमपी का फ्रंट कैमरा दिया गया है। 32जीबी की इंटरनल स्टोरेज दी गई है। इस डिवाइस की बैटरी 3000एमएएच की है।

Panasonic P77:

इस फोन की कीमत 5,299 रुपये है। इस फोन पर 4,500 रुपये का एक्सचेंज ऑफर दिया जा रहा है। यानि ग्राहक इस फोन को महज 799 रुपये में खरीद सकते हैं। इस फोन में 5 इंच की एचडी डिस्प्ले दिया गया है। यह फोन 1 गीगाहर्ट्ज क्वाड-कोर प्रोसेसर और 1 जीबी रैम से लैस है। इसमें 8 जीबी की इंटरनल मेमोरी दी गई है, जिसे 32 जीबी तक के माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए बढ़ाया जा सकता है। ये फोन एंड्रायड 5.1 लॉलीपॉप पर काम करता है। इसके साथ ही 2000 एमएएच की लीथियम पॉलीमर बैटरी भी दी गई है। इसमें 8 मेगापिक्सल रियर कैमरा और 2 मेगापिक्सल फ्रंट कैमरा दिया गया है।

Zenfone 3 Laser:

इस फोन पर 4,000 रुपये का डिस्काउंट दिया जा रहा है। इस फोन की कीमत 15,999 रुपये है। डिस्काउंट के बाद इस फोन को 11,999 रुपये में खरीदा जा सकता है। ये फोन एंड्रायड 6.0 मार्शमैलो पर काम करता है। इसके साथ ही इस फोन में लेजर ऑटोफोक्स सिस्टम से लैस 13 एमपी का रियर कैमरा दिया गया है। इसके कैमरे में सोनी आईएमएक्स 214 सेंसर का यूज किया गया है। इसके अलावा ये फोन 4 जीबी रैम और 32 जीबी की इंटरनल मेमोरी से लैस है। जेनफोन 3 लेजर में 5.5 इंच की 2.5डी कर्व्ड ग्लास से लैस फुलएचडी डिस्पले दी गई है। यही नहीं, सिक्योरिटी के मद्देनजर इसमें फिंगरप्रिंट सेंसर भी दिया गया है।