8 जीबी रैम और 25 एमपी रियर कैमरा से लैस ये स्मार्टफोन तोड़ेगा सारे रिकॉर्ड, 29 जून को दिख सकती है पहली झलक
4 जीबी रैम और 6 जीबी रैम, स्मार्टफोन्स को स्मार्ट बना रही हैं लेकिन अगर हम आपको बताएं कि बहुत जल्द स्मार्टफोन 8 जीबी रैम से लैस होने वाले हैं तो आपका रिएक्शन क्या होगा
4 जीबी रैम और 6 जीबी रैम, स्मार्टफोन्स को स्मार्ट बना रही हैं लेकिन अगर हम आपको बताएं कि बहुत जल्द स्मार्टफोन 8 जीबी रैम से लैस होने वाले हैं तो आपका रिएक्शन क्या होगा। अब जाहिर सी बात है आप बेहद खुश हो जाएंगे क्योंकि एक स्मार्टफोन का 8 जीबी रैम से लैस होना, स्मार्टफोन को एक स्टेप आगे ले जाएगा। तो चलिए आपको बता देते हैं कि आखिर ये कौन सा फोन है।
पढ़े, आपकी आंखें बनेंगी इस स्मार्टफोन का पासवर्ड, जानें कैसेचीन की कंपनी LeEco सारे स्मार्टफोन्स का रिकॉर्ड तोड़ने की प्लानिंग कर रही है। दरअसल, इस कंपनी ने हाल ही में 6 जीबी रैम के साथ लीईईको ली मैक्स 2 लांच किया था जिसका अपडेटेड वर्जन जल्द ही लांच हो सकता है। प्राप्त खबरों की मानें तो लांच होने वाला ये फोन 8GB रैम और स्नैपड्रेगन 823 प्रोसेसर से लैस होगा। कंपनी ने बताय है कि वो संघाई के मोबाइल वर्ल्ड कांग्रेस में पेश किया जाएगा। प्राप्त खबरों की मानें तो मोबाइल वर्ल्ड कांग्रेस 29 जून को आयोजित होना है।
लीईईको ली मैक्स 2 के अपग्रेडेड वर्जन में हो सकते हैं ये फीचर्स:
8 जीबी रैम और 821 स्नैपड्रेगन प्रोसेसर के अलावा इसमें सारे फीचर्स लीईईको ली मैक्स 2 जैसे ही होंगे। इसमें 5.7 इंच की एचडी डिस्पले दी जाएगी साथ ही इसमें 25 मेगापिक्सल का रियर कैमरा बताया जा रहा है। 64 जीबी की इंटरनल मेमोरी के साथ इस फोन में 3000 एमएएच की बैटरी दी गई होगी।