इस जादुई पेन के जरिए मनचाहे रंग से लिख सकेंगे आप
आ गया एक जादुई पेन जिसकी मदद से मनचाहे रंग से लिख सकेंगे आप...
By Monika minalEdited By: Updated: Mon, 29 Feb 2016 09:16 AM (IST)
कल्पना करें कि दुनिया में मौजूद किसी भी मनचाहे रंग में लिखने की पावर आ जाए तो कितना अच्छा हो... यह केवल ख्वाब नहीं। आज की टेक्निकल दुनिया में एक स्मार्ट पेन ‘स्क्रिबल पेन’ आ गया है जिसमें स्पेशल इंक कार्टरेज और स्कैनर है जो किसी भी रंग में रेप्लीकेट हो सकती है।
स्क्रिबल पेन के टॉप में लगे RGB कलर सेंसर को टच करने के साथ ही रंगों को स्कैन कर सकेंगे। यदि गुलाब के लाल रंग की चाहत रखते हें तो पेन के स्कैनर को फूल की पत्तियों से टच कर दें। पेन का स्मार्ट इंक कार्टरेज को स्मार्ट माइक्रो पंप से कनेक्ट किया गया है जो आपके स्कैन किए गए रंग को रीक्रिएट करता है।इस वर्ष दूसरी तिमाही में लांच होगा OnePlus3
प्रोडक्ट की वेबसाइट के अनुसार, यह इंक जलरोधी है और इसका रंग कम नहीं होगा। यह जादुई पेन विभिन्न स्ट्रोक के लिए तीन टिप्स के साथ आया है। आप पेन को iOS 7 व एंड्रायड 4.0 या उससे अधिक क्षमता वाले ऑपरेटिंग सिस्टम पर चलने वाले स्मार्टफोन व टैबलेट से कनेक्ट कर सकते हैं।
पेन की बैटरी लाइफ सिंगल चार्ज के साथ 7 घंटे तक काम करेगी। यह पेन माइक्रो USB केबल के जरिए चार्ज होगी।
अप्रैल में भारत आ रहा दो रियर कैमरे से लैस स्मार्टफोन ‘LG G5’ फिलहाल 249 डॉलर की कीमत पर स्क्रिबल पेन प्रीआर्डर के लिए उपलब्ध है। इसका 119 डॉलर का एक वर्जन स्क्रिबल पेन स्टाइलस भी है जो केवल टैबलेट के साथ काम करता है और इसमें स्मार्ट इंक कार्टरिज नहीं है। स्क्रिबल का पेपर व टैबलेट वर्जन 300 डॉलर की कीमत पर उपलब्ध है। तीनों पेन पांच रंगों- काले, सफेद, सिल्वर, ब्लू व हरे रंग में उपलब्ध है।
अप्रैल में भारत आ रहा दो रियर कैमरे से लैस स्मार्टफोन ‘LG G5’ फिलहाल 249 डॉलर की कीमत पर स्क्रिबल पेन प्रीआर्डर के लिए उपलब्ध है। इसका 119 डॉलर का एक वर्जन स्क्रिबल पेन स्टाइलस भी है जो केवल टैबलेट के साथ काम करता है और इसमें स्मार्ट इंक कार्टरिज नहीं है। स्क्रिबल का पेपर व टैबलेट वर्जन 300 डॉलर की कीमत पर उपलब्ध है। तीनों पेन पांच रंगों- काले, सफेद, सिल्वर, ब्लू व हरे रंग में उपलब्ध है।