Move to Jagran APP

ऑनलाइन सेल में एयर प्यूरिफायर पर मिल रहा 50 फीसद तक का डिस्काउंट, जानें ऑफर्स

ई-कॉमर्स कंपनियां कई प्रोडक्टस को सस्ती कीमत में खरीदने का मौका दे रही हैं। एक-दूसरे को टक्कर देने के लिए कंपनियों ने कई शानदार ऑफर पेश किए हैं

By Shilpa SrivastavaEdited By: Updated: Wed, 27 Sep 2017 12:41 PM (IST)
Hero Image
ऑनलाइन सेल में एयर प्यूरिफायर पर मिल रहा 50 फीसद तक का डिस्काउंट, जानें ऑफर्स

नई दिल्ली (जेएनएन)। इस दिवाली अगर आप एयर प्यूरिफायर खरीदने का सोच रहे हैं तो फेस्टिव सीजन सेल में आपको कई बेहतर डील्स मिल सकती हैं। ई-कॉमर्स कंपनियां सिर्फ स्मार्टफोन्स और इलेक्ट्रॉनिक प्रोडक्ट्स पर ही नहीं बल्कि एयर प्यूरिफायर पर भी भारी डिस्काउंट दे रही हैं। प्यूरिफायर्स को 50 फीसद तक के डिस्काउंट के साथ खरीदा जा सकता है। इस खबर में हम आपको एयर प्यूरिफायर पर मिल रहे ऑफर्स की जानकारी देने जा रहे हैं। इस लिस्ट में अमेजन, फ्लिपकार्ट और शॉपक्लूज पर मिले रहे ऑफर्स शामिल हैं।

Philips 1000 Series AC1215/20:
कीमत: 8,799 रुपये
उपलब्धता: अमेजन इंडिया

इसकी वास्तविक कीमत 11,995 रुपये है। यह नाइट सेंसर ऑटो मोड और एलरजेन मोड के साथ आता है। इसे 3,196 रुपये के डिस्काउंट के बाद 8,799 रुपये में खरीदा जा सकता है।

Honeywell Lite Indoor HAC20M1000W:
कीमत: 13,440 रुपये
उपलब्धता: अमेजन इंडिया

इसे 6,550 रुपये के डिस्काउंट के साथ 13,440 रुपये में खरीदा जा सकता है। यह डिवाइस इंटरेक्टिव टच पैनल के साथ आता है। साथ ही इसमें स्मार्ट मैमोरी फीचर भी दिया गया है।

Godrej GAS TTWP 4 270 A:
कीमत: 8,985 रुपये
उपलब्धता: फ्लिपकार्ट

इसे 50 फीसद के डिस्काउंट के साथ 8,985 रुपये में खरीदा जा सकता है। अगर ग्राहक इसका पेमेंट एसबीआई डेबिट व क्रेडिट कार्ड से करते हैं तो उन्हें 10 फीसद का ऑफ दिया जाएगा। साथ ही एक्सिस बैंक कार्ड से पेमेंट करने पर 5 फीसद का ऑफ मिलेगा।

E-Ware Air Purifier Humidifier Aroma Diffuser:
कीमत: 2,599 रुपये
उपलब्धता: शॉपक्लूज

इसे 2,599 रुपये में खरीदा जा सकता है। इस पर 35 फीसद का डिस्काउंट दिया जा रहा है। अगर ग्राहक इसका पेमेंट आईसीआईसीआई कार्ड से करते हैं तो उन्हें 10 फीसद का इंस्टैंट डिस्काउंट दिया जाएगा। साथ ही मोबिक्विक से पेमेंट करने पर 10 फीसद का सुपरकैश दिया जाएगा।

यह भी पढ़ें:

ई कॉमर्स कंपनियों ने रखा इस दिवाली दोगुनी कमाई का लक्ष्य, ग्राहकों को भी होगा बड़ा फायदा

अपनी डिवाइस से इस तरह बिना पैसे दिए रैनसमवेयर वायरस को करें रिमूव

IUC चार्ज में कटौती का क्या मतलब? जानें मन में आने वाले हर सवाल का जवाब