Move to Jagran APP

यह टेलिकॉम कंपनी दे रही 6 गुना अधिक डाटा, जानें कैसे मिलेगा

बीएसएनएल ने यूजर्स के लिए 6 गुना ज्यादा वाला प्लान पेश किया है

By Sakshi PandyaEdited By: Updated: Fri, 28 Jul 2017 05:13 PM (IST)
यह टेलिकॉम कंपनी दे रही 6 गुना अधिक डाटा, जानें कैसे मिलेगा

नई दिल्ली (जेएनएन)। वोडाफोन और एयरटेल ने जहां जियो को टक्कर देने के लिए अपना नया प्लान लॉन्च किया है। वहीं, टेलिकॉम कंपनी भारत संचार निगम (बीएसएनल) ने भी एक नए प्लान की पेशकश की है। इस प्लान के अंतर्गत यूजर्स को 6 गुना अधिक इंटरनेट डाटा मिलेगा। बीएसएनएल ने अपने प्लान्स में बदलाव करते हुए यूजर्स को अधिक डाटा देने के लिए नए प्लान लॉन्च किये हैं। इसमें पहले प्लान्स के मुकाबले 6 गुना अधिक डाटा मिलेगा। इस प्लान का फायदा बीएसएनएल के पोस्टपेड यूजर्स ही उठा सकते हैं। यानि की यह प्लान सिर्फ बीएसएनएल पोस्टपेड यूजर्स के लिए उपलब्ध है।

कंपनी का क्या है कहना?

इस बारे में जानकारी देते हुए बीएसएनएल बोर्ड के डायरेक्टर आर.के.मित्तल ने बताया की ''हम सभी श्रेणियों में यूजर को किफायती और बेहतर मोबाइल सेवा देने के लिए तत्पर हैं। देश में टेलिकॉम इंडस्ट्री के वर्तमान ट्रेंड को देखकर ही प्लान में बदलाव किये गए हैं।



प्लान डिटेल्स:

- 99 रुपये के प्लान में 50MB डाटा
- 225 रुपये के प्लान में 200MB डाटा की जगह 1GB डाटा मिलेगा
- 325 रुपये के प्लान में पहले 250MB डाटा मिलता था। अब उसकी जगह 2GB डाटा मिलेगा
- 525 रुपये के प्लान में जहां पहले 500MB मिलता था, वहां अब 3GB डाटा मिलेगा
- 725 रुपये के प्लान में यूजर्स को अब 1GB की जगह 5GB डाटा मिलेगा
- 799 रुपये के प्लान में 3GB डाटा की जगह 10GB डाटा मिलेगा

वोडाफोन और एयरटेल ने पेश किये लम्बी वैलिडिटी के प्लान:

आपको बता दें, आज वोडाफोन और एयरटेल ने भी अपने नए प्लान लॉन्च किये हैं। एयरटेल और वोडाफोन जियो के 399 रुपये के प्लान को टक्कर देने के लिए अपने नए प्लान्स लेकर आये हैं। रिलायंस जियो का धन धना ऑफर 26 जुलाई को खत्म हो गया है। इसके बाद कंपनी ने पोस्टपेड और प्रीपेड यूजर्स के लिए कई नए प्लान्स पेश किये। इनमें से एक कंपनी के लम्बी वैलिडिटी प्लान की कीमत 399 रुपये रखी गई। इस पैक के अंतर्गत यूजर्स को 84 जीबी डाटा और 84 दिनों के लिए अनलिमिटेड कॉलिंग का लाभ मिलता है। जियो के इस लेटेस्ट ऑफर के साथ प्रतिस्पर्धा करने के लिए एयरटेल और वोडाफोन ने भी समान कीमत में प्लान्स पेश किये हैं।

वोडाफोन और एयरटेल की प्लान डिटेल्स:

एयरटेल और वोडाफोन ने प्रीपेड यूजर्स के लिए 449 रुपये का नया प्लान पेश किया है। इस प्लान में यूजर्स को 1GB डाटा प्रतिदिन और किसी भी नेटवर्क पर अनलिमिटेड लोकल और एसटीडी कॉलिंग 84 दिनों की वैलिडिटी के साथ दी जा रही है। वोडाफोन के प्लान की FUP डिटेल्स अभी कंपनी द्वारा कन्फर्म नहीं की गई हैं। एयरटेल में आउटगोइंग कॉल्स की 300 मिनट प्रतिदिन की लिमिट या एक हफ्ते में 100 यूनिक नंबर पर कॉलिंग लिमिट रखी गई है। एयरटेल और वोडाफोन के इन नए प्लान्स की वैलिडिटी अलग-अलग टेलिकॉम सर्किल में भिन्न होगी। यह प्लान्स सिर्फ 4G इनेबल्ड स्मार्टफोन यूजर्स के लिए उपलब्ध है।

यह भी पढ़ें:

अब माइक्रोमैक्स भी 4G फीचर फोन लॉन्च करने की दौड़ में शामिल

आईपॉड क्लासिक के बाद अब शफल और नैनो को बंद कर रहा एप्पल, जानें वजह

अमेरिका को पछाड़ भारत बनेगा दूसरा सबसे बड़ा 4G हैंडसेट बाजार, जानें कौन है पहले स्थान पर