Move to Jagran APP

300 रुपये से कम कीमत में आते हैं बड़े काम के ये तीन स्मार्टफोन गैजेट्स

घर हो या ऑफिस, ये स्मार्टफोन गैजेट्स आपके बेहद काम आएंगे। इनके लिए यूजर्स को ज्यादा पैसे खर्च करने की जरुरत नहीं है

By Shilpa SrivastavaEdited By: Updated: Sun, 01 Oct 2017 12:02 PM (IST)
Hero Image
300 रुपये से कम कीमत में आते हैं बड़े काम के ये तीन स्मार्टफोन गैजेट्स

नई दिल्ली (जेएनएन)। इलेक्ट्रॉनिक मार्किट में कई ऐसे गैजेट्स उपलब्ध हैं जो आपके बेहद काम आ सकते हैं। इनमें ब्लूटूथ रिसीवर और पॉप सॉकेट आदि शामिल हैं। सबसे अहम बात की इन्हें खरीदने के लिए आपको ज्यादा पैसे खर्च करने की जरुरत नहीं है। इस खबर में हम आपको तीन गैजेट्स के बारे में बताने जा रहे हैं जो 300 रुपये से कम कीमत में उपलब्ध हैं। इन्हें ऑनलाइन वेबसाइट्स से खरीदा जा सकता है।

ब्लूटूथ रिसीवर:

Rewy कंपनी का वायरलेस ब्लूटूथ रिसीवर को कार, घर या ऑफिस में इस्तेमाल किया जा सकता है। इस रिसीवर से यूजर्स अपनी कार या हेडफोन को ब्लूटूथ सपोर्टेड बना सकते हैं। यही नहीं, इसकी कीमत 300 रुपये से कम है। यह विंडोज 8.1, 7, विस्टा और एक्सपी के साथ काम करने में सक्षम है।

वाटरप्रूफ ब्लूटूथ स्पीकर:

इस स्पीकर का नाम Tiny Deal BTS-06 मिनी वाटरप्रूफ ब्लूटूथ स्पीकर है। यूजर्स इसे किसी ऐसी जगह भी इस्तेमाल कर सकते हैं जहां बारिश हो रही हो। इसके जरिए गानें सुने जाते हैं। साथ ही फोन कॉल को रिसीव किया जा सकता है। इसमें एक माइक भी दिया गया है जिससे कॉल रिसीव कर बात भी की जा सकती है। इसकी कीमत भी 300 रुपये से कम है।

पॉप सॉकेट:

इसका नाम HappyGrumpy Popholder है। यह गैजेट उन यूजर्स के काम आएगा जो बड़ा फोन इस्तेमाल करते हैं। ज्यादा बड़ा फोन होने से उसके गिरने का डर भी बना रहता है। ऐसे में पॉप सॉकेट का इस्तेमाल कर आप फोन को टूटने से बचा सकते हैं। यह फोन के पीछे चिपक जाता है। इसकी कीमत भी 300 रुपये से कम है।

यह भी पढ़ें:

आईफोन नहीं अब एंड्रॉयड फोन इस्तेमाल कर रहे हैं बिल गेट्स

ये हैं 15000 रु से कम कीमत के 4GB रैम से लैस स्मार्टफोन्स

ट्राई टेलिकॉम ऑपरेटर्स पर 2जी नेटवर्क बंद करने के लिए डाल रहा दवाब: आइडिया