अब स्नैपडील पर मिलेगा सोना, साथ ही मिलेंगे ढेरों फायदे
स्नैपडील ने एक प्रीमियम बंडल सर्विस स्नैपडील गोल्ड पेश की है। ये सर्विस उन ग्राहकों के लिए हैं जो ऑनलाइन पेमेंट करना चाहते हैं
स्नैपडील ने एक प्रीमियम बंडल सर्विस स्नैपडील गोल्ड पेश की है। ये सर्विस उन ग्राहकों के लिए हैं जो ऑनलाइन पेमेंट करना चाहते हैं। इस ऑफर में फ्री शिपिंग, 1 दिन में फ्री डिलीवरी, क्वालिटी चेक, 14 दिन में प्रोडेक्ट वापस करने की पॉलिसी दी जा रही है। जो भी ग्राहक नेट बैंकिंग, क्रेडिट/डेबिट कार्ड, ईएमआई या वॉलेट के जरिए पेमेंट करते हैं वो स्नैपडील गोल्ड सर्विस में खुद को अपग्रेड कर सकते हैं। आपको बता दें कि ये सर्विस कैश ऑन डिलीवरी पर अप्लाई नहीं होगी।
स्नैपडील के को-फाउंडर रोहित बंसल ने कहा कि स्नैपडील गोल्ड ग्राहकों की हर जरुरत को पूरा करेगा। कंपनी चाहती है कि ग्राहक इस सर्विस का इस्तेमाल करें। इसके साथ ही रोहित बंसल ने ये भी कहा कि ग्राहकों के लिए स्नैपडील की ये पहल काफी फायदेमंद साबित होगी।
स्नैपडील गोल्ड में खुद को अपग्रेड करना उन ग्राहकों के लिए काफी अच्छा अवसर है जो ऑनलाइन पेमेंट करते हैं। 1 दिन में प्रोडेक्ट डिलीवरी तभी संभव होगी जब ग्राहक का पता अगले दिन डिलीवरी के लिए उपलब्ध होगा। जाहिर है कि इस तरह की सर्विस इससे पहले भी ई-कॉमर्स वेबसाइट ने निकाली हैं जैसे अमेजन ने अपनी प्राइम सर्विस को पेश किया था जिसमें भी इसी तरह के ऑफर दिए गए हैं। हालांकि, अमेजन प्राइम ग्राहकों को 60 दिनों का फ्री सब्सक्रिप्शन दिया जा रहा है और उसके बाद उन्हें 999 रुपये/प्रतिवर्ष शुल्क देना होगा। जबकि फिलहाल स्नैपडील ने इस सर्विस के लिए किसी तरह का शुल्क अदा करने की कोई जानकारी नहीं दी है। वहीं, फ्लिपकार्ट ने भी 500 रुपये/प्रतिवर्ष में अपनी फ्लिपकार्ट फर्स्ट सर्विस लांच की थी।
यह भी पढ़े,
जल्दी करें! 4 जीबी रैम वाले एलईईको ली मैक्स 2 पर हुई 6000 रुपये से भी ज्यादा की कटौती
रिलायंस जियो बनाम एयरटेल: एयरटेल 4जी डाटा पैक्स में 80 फीसदी की कटौती