करना है अर्जेंट कॉल और फोन में नहीं है सिग्नल तो यह है समाधान
अब सिग्नल्स का प्रॉब्लम तो हर किसी को फेस करना पड़ता है। सोचिए जब आपको कोई अर्जेंट कॉल करना हो और आपके फोन में सिग्नल न आए तो क्या करते हैं
नई दिल्ली। अब सिग्नल्स का प्रॉब्लम तो हर किसी को फेस करना पड़ता है। सोचिए जब आपको कोई अर्जेंट कॉल करना हो और आपके फोन में सिग्नल न आए तो क्या करते हैं। गुस्सा आता होगा, झुंझलाहट भी होती होगी, लेकिन क्या कर सकते हैं आप। इसलिए हम आपको कुछ ऐसे कारगर टिप्स देने जा रहे हैं जिनसे आपकी मुश्किल हल हो जाएगी।
1. 3जी से 2जी में करें स्विच2. फोन को freely पकड़ें
फोन में कम सिग्नल आने की एक वजह फोन को टाइट पकड़ना भी है। जब आप फोन को टाइट पकड़ते हैं तो फोन पर एक और लेयर बन जाती है जो फोन के सिग्नल को वीक करती है।
3. कवर को हटा दें
जब भी आप फोन यूज करें तो फोन के कवर को हटा दें। फोन के कवर को हटाने से सिग्नल स्ट्रैन्थ बढ़ जाती है।
4. कांच के ग्लास में रखें फोन
अगर आपके फोन में सिग्नल की दिक्कत हैं तो थोड़ी देर के लिए फोन को कांच के गिलास में रख दें।
5. खिड़कियां खोल दें
जी हां, कभी-कभी फोन के सिग्नल खिड़की बंद होने के चलते नहीं आते हैं। इसके लिए जरुरी है कि आप अपने घर की खिड़की को खोल दें।
6. यूज करें बूस्टर
एक सॉल्यूशन ये भी है कि आप अपने घर या ऑफिस में नेटवर्क बूस्टर इंस्टॉल करें। इसे वहां लगाएं जहां सिग्नल अच्छे आते हैं।
7. कॉल फॉर्वर्ड
कभी-कभी होता है कि किसी एक एरिया मे हमेशा ही सिग्नल वीक रहते हैं तो ऐसे में आप अपनी सभी कॉल्स दूसरे किसी नंबर पर ट्रांसफर कर दें। आप किसी ऐसे नंबर पर कॉल ट्रांसफर करें जहां की सिग्नल स्ट्रैन्थ अच्छी हो।