Move to Jagran APP

स्मार्टफोन में मौजूद स्टोरेज भी पड़ रही है कम, तो ये तरीके जरुर आएंगे आपके काम

अगर आपके स्मार्टफोन में स्टोरेज कम पड़ रही है, तो इसके लिए ये तरीके आपके बेहद काम आएंगे

By Shilpa SrivastavaEdited By: Updated: Sat, 11 Feb 2017 03:00 PM (IST)
स्मार्टफोन में मौजूद स्टोरेज भी पड़ रही है कम, तो ये तरीके जरुर आएंगे आपके काम

नई दिल्ली। अगर आपका स्मार्टफोन भी हैंग हो रहा है या फिर आप कोई नई एप डाउनलोड नहीं कर पा रहे हैं तो हो सकता है यह स्टोरेज की कमी के चलते हो रहा हो। कई लोग नया स्मार्टफोन खरीदते इस बात का ध्यान नहीं रख पाते की स्टोरेज की कमी उनके लिए बाद में मुसीबत बन जाएगी। अगर आप भी इस समस्या से जूझ रहे हैं तो हमारे पास इसका समाधान है। ऐसे तरीके हैं जिनकी मदद से आप इस समस्या से मुक्ति पा सकते हैं।

माइक्रो एसडी कार्ड का करें उपयोग: माइक्रो एसडी कार्ड स्टोरेज की समस्या से निपटने के लिए एक अच्छा विकल्प है। अगर आपके फोन में एसडी कार्ड यूज हो सकता है तो आप बड़ी ही आसानी से एप्स को इसमें मूव कर सकते हैं। हालांकि आप एंड्रायड 5.1.1 से पहले के एंड्रायड में कुछ एप ही मूव कर पाएंगे। उसके लिए आपको सेटिंग्स में जाकर एप सेक्शन में एप को सेलेक्ट करना होगा। इसके बाद आपको अगर एप मूव का ऑप्शन मिल रहा है, तो इस पर क्लिक करें। अगर आप एंड्रायड 6.0 के ऊपर का वर्जन इस्तेमाल कर रहे हैं, तो कार्ड को इंटरनल स्टोरेज के रूप में यूज कर सकते हैं।

यूएसबी ओटीजी: अगर आपके फोन में माइक्रो एसडी कार्ड का ऑप्शन नहीं है, तो आप यूएसबी ओटीजी केबल की मदद से भी आप अपना काम आसान कर सकते हैं। लेकिन इसमें आपको इस बात का ध्यान रखना होगा की आपके फोन में ओटीजी सपोर्ट हो।

बेकार एप हटाकर बनाएं जगह: आप अपने मोबाइल की सेटिंग्स में एप मैनेजर में जाकर देखेंगे, वहां आपको ढेर सारी एप्स नजर आएंगी। इनमें से आप वो सारी एप्स हटा सकते हैं जिनका आप उपयोग नहीं करते। इस तरह भी आप अपने फोन में काफी जगह बना सकते हैं। इसके अलावा हर एप के नीचे आपको क्लियर डाटा का ऑप्शन भी मिलेगा, जिसे क्लियर कर आप फोन में स्टोरेज बढ़ा सकते हैं।

कैशे करें क्लियर: इनके अलावा एक और तरीका है, जिसकी मदद से आप स्पेस क्लियर कर सकते हैं और वो है कैशे क्लियर करना। यह एक सुरक्षित और बेहद आसान तरीका है, जिसकी मदद से आप फोन में जगह बना सकते हैं। इसके लिए आपको सेटिंग्स में जाकर एप और फिर एप में जाकर उसमें दिए क्लियर कैशे पर क्लिक करना होगा।

ऑनलाइन सुने म्यूजिक: किसी भी स्मार्टफोन यूजर के मोबाइल में सबसे ज्यादा कोई चीज स्पेस घेरती है, तो वो है म्यूजिक और वीडियो। इस समस्या से निपटने का सबसे बेहतर तरीका है की आप अपने स्मार्टफोन में म्यूजिक और वीडियो डाउनलोड करने की बजाय उन्हें ऑनलाइन सुन या देख सकते हैं।

यह भी पढ़े,

फ्लिपकार्ट पर महज 3999 रुपये में मिल रहा एप्पल आईफोन 6, जानें कैसे उठाएं ऑफर का लाभ

एप्पल को पछाड़ गूगल बना इस साल का सबसे लोकप्रिय Brand, वैल्यू में 24% की ग्रोथ

सैमसंग गैलेक्सी एस8 होगा आईफोन 7 और गूगल पिक्सल से भी सस्ता, 6जीबी रैम होगी खासियत