यह हैं सैमसंग समेत अन्य कंपनियों के 6 GB रैम से लैस टॉप 5 एंड्रायड स्मार्टफोन्स
अब वो दिन गए जब यूजर्स 2 GB रैम वाले स्मार्टफोन लेकर खुश हो जाते थे, अब 6 GB रैम का जमाना है
नई दिल्ली (जेएनएन)। स्मार्टफोन निर्माता कंपनियां आजकल अपने स्मार्टफोन को किस रैम के साथ p-एश करने लगे हैं। 3 GB रैम से कम में तो बाजार में कोई भी स्मार्टफोन मौजूद नहीं हैं। यूजर्स अब ज्यादा रैम वाले स्मार्टफोन को खरीदना पसंद करते है। आखिर हो भी क्यों न, स्मार्टफोन में जितनी जादा रैम होगी स्मार्टफोन उतना ही फास्ट और स्मूद काम करेगा। आजकल के स्मार्टफोन्स में ऐसी स्पेसिफिकेशन्स आपको देखने को मिल जाती है जो एक अच्छे लैपटॉप को कड़ी टक्कर दे सकती हैं। अब वो दिन गए जब यूजर्स 2 GB रैम सुनकर खुश हो जाते थे, अब 6 GB रैम का जमाना है। 6 GB रैम के स्मार्टफोन लैपटॉप को सीधे टक्कर देने में लगे हुए हैं। हम आज कुछ ऐसे ही स्मार्टफोन्स के बारे में बताएंगे जो 6 GB रैम के साथ बाजार में उपलब्ध हैं।
सैमसंग गैलेक्सी S8 प्लस:
सैमसंग ने हाल ही में गैलेक्सी S8 प्लस का 6 GB रैम और 128 GB स्टोरेज वेरिएंट को भारत में लॉन्च किया है। जिसे माइक्रो SD कार्ड की मदद से 256GB तक बढ़ाया जा सकेगा। फोन के दूसरे स्पेक्स की अगर बात करें तो गैलेक्सी S8 प्लस में 6.2 इंच QHD+ (1440×2960 पिक्सल) सुपर AMOLED डिस्प्ले दिया गया है। इस हैंडसेट में 12MP ड्यूल पिक्सल रियर कैमरा दिया गया है। वहीं, फ्रंट कैमरा 8MP का है।
आसुस जेनफोन 3 डीलक्स:
इसे एक अल्ट्रा स्मार्टफोन कहा जाता है। 5.7 इंच की फुल एचडी डिस्पले के साथ ये फोन क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन 820 प्रोसेसर और 6 जीबी रैम से लैस है। इस फोन को 3 वर्जन में लांच किया गया है एक 64 जीबी की स्टोरेज, दूसरी 128 जीबी की स्टोरेज और तीसरी 256 जीबी की स्टोरेज।
OnePlus 3T के फीचर्स:
वनप्लस के पॉपुलर स्मार्टफोन वनप्लस 3T में 6 GB रैम दिया गया है। यह फोन 2.35 गीगाहर्ट्ज स्नैपड्रैगन 821 प्रोसेसर पर काम करता है। फोटोग्राफी के लिए इसमें 16 मेगापिक्सल का रियर कैमरा दिया गया है तो वहीं, 16 मेगापिक्सल का ही फ्रंट फेसिंग कैमरा भी दिया गया है। फोन में 5.5 इंच की फुल एचडी ऑप्टिक एमोलेड डिस्पले दी गई है, जिसपर कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 4 की प्रोटेक्शन दी गई है।
नूबिया Z11 के फीचर्स:
नूबिया Z11 6 जीबी रैम वाला एक और शक्तिशाली स्मार्टफोन है। यह अभी 28,999 रुपये की कीमत के साथ अमेजन इंडिया पर उपलब्ध है। नूबिया Z11 स्मार्टफोन क्वाड-कोर 2.15 गीगाहर्ट्ज क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 820 चिपसेट के साथ आता है। यह ड्यूल टोन एलईडी फ्लैश, फेज डिटेक्शन ऑटो फोकस (पीडीएएफ) और ऑप्टिकल इमेज के साथ एक 16 मेगापिक्सल का रियर कैमरा दिया गया है।इसके साथ ही फोन में 8 मेगापिक्सेल फ्रंट-फेस कैमरा दिया गया है।
Samsung C9 Pro के फीचर्स:
इस फोन में 6 इंच की फुल एचडी डिस्प्ले दी गई है। इसका पिक्सल रेजोल्यूशन 1080x1920 है। ये फोन 1.44 गीगाहर्ट्ज ऑक्टाकोर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 653 प्रोसेसर और 6 जीबी रैम से लैस है। आपको बता दें कि इसमें क्वालकॉम की नई चिप लगाई गई है। इसमें 64 जीबी की इंटरनल मेमोरी दी गई है, जिसे 256 जीबी तक के माइक्रोएसडी के जरिए बढ़ाया जा सकता है। इसके साथ ही इस फोन में 4000 एमएएच की दमदार बैटरी भी दी गई है। फोटोग्राफी के लिए इसमें एलइडी फ्लैश से लैस 16 मेगापिक्सल रियर और 16 मेगापिक्सल का ही फ्रंट कैमरा दिया गया है। ये फोन एंड्रायड 6.0 मार्शमैलो पर काम करता है।
यह भी पढ़ें:
भारतीय टेक इंवेस्टर रवि इस कारण बन गए देश के सबसे धनी इंटरनेट उद्यमी, जानिए
सैमसंग गैलेक्सी नोट 7 के नए वर्जन को क्या 40000 रुपये में खरीदेंगे आप
सेल्फ ड्राइविंग कार के लिए सॉफ्टवेयर बना रही है एप्पल