Move to Jagran APP

5000 रुपये से कम कीमत में बिग स्क्रीन स्मार्टफोन की इस लिस्ट पर डालें एक नजर

5000 रुपये से भी कम में ऐसे स्मार्टफोन्स जिनमें बेहतर फीचर्स मिल जाएंगे

By Joyeeta BhattacharyaEdited By: Updated: Sun, 23 Jul 2017 01:00 PM (IST)
Hero Image
5000 रुपये से कम कीमत में बिग स्क्रीन स्मार्टफोन की इस लिस्ट पर डालें एक नजर

नई दिल्ली (जेएनएन)। भारत में इंटरनेट के बढ़ रहे क्षेत्र का फायदा स्मार्टफोन कंपनियां उठा रही हैं। कंपनियां बैक टू बैक 4जी स्मार्टफोन्स लॉन्च कर रही हैं जिनकी कीमत 5000 रुपये से भी कम है। यूजर्स को ऐसे ही स्मार्टफोन ज्यादा पसंद आते हैं जिनकी कीमत कम हो और वो चलने में बेहतर हों। ऐसे में हम कुछ ऐसे स्मार्टफोन्स के बारे में बताने जा रहे हैं जिनमें बेहतर रियर और फ्रंट कैमरा, रैम, इंटरनल स्टोरेज क्षमता जैसे फीचर्स मिल जाएंगे। तो आइए जानते हैं कौन-कौन से ये स्मार्टफोन..

1. माइक्रोमैक्स कैनवास स्पार्क 2
कीमत: 3999 रूपये

यह फोन 5 इंच की डिस्पले के साथ आता है। इसके साथ ही ये फोन 1.3 गीगाहर्ट्ज क्वाड-कोर प्रोसेसर, , 768 एमबी रैम, 4 जीबी की इंटरनल मेमोरी (32 जीबी तक का माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए बढ़ाई जा सकती है), 5 एमपी का रियर कैमरा, 2 एमपी का फ्रंट कैमरा, 1800 एमएएच की बैटरी और एंड्रायड 6.0 मार्शमैलो से लैस है।

Image result for Micromax Canvas Spark 2

2. लावा P7
कीमत: 5,499 रुपये

यह ड्यूल सिम फोन एंड्रायड 5.1 लॉलीपॉप पर चलता है, इसमें 5 इंच (480×854 पिक्सल) की गोरिल्ला डिस्प्ले और 1.2 गीगाहर्ट्ज क्वाड कोर मीडियाटेक प्रोसेसर 1 जीबी रैम के साथ मौजूद है। इस फोन में एलइडी फ्लैश के साथ 5 मेगापिक्सल रियर कैमरा और 2 मेगापिक्सल फ्रंट कैमरा है। फोन की इंटरनल मैमोरी 8जीबी है, जिसे एसडी कार्ड के सहारे 32 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है।

3. इंटेक्स एक्वा स्टार
कीमत: 3,861 रुपये

इंटेक्स एक्वा स्टार स्मार्टफोन में 5.00 इंच का 480x854 पिक्सल डिस्प्ले दिया गया है। फोन में 1.3 गीगाहर्ट्ज क्वाड-कोर प्रोसेसर और 1 जीबी रैम मौजूद है। फोन में 8 मेगापिक्सल का रियर कैमरा है।

Image result for Intex Aqua Star

4. जोलो एरा 4G
कीमत: 4,444 रुपये

यह फोन 5 इंच की डिस्प्ले के साथ आता है जो एंड्रायड लॉलीपॉप पर काम करता है। फोटोग्राफी के लिए इसमें ड्यूल रियर कैमरा (5 एमपी + 2 एमपी) दिया गया है और 2 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है। इसके साथ ही ये फोन 1.5 GHz क्वॉड कोर प्रोसेसर और 1 जीबी रैम से लैस है। इसके साथ ही इसमें 2500mAh पावर की बैटरी दी गई है।

5. लेनोवो A2010
कीमत: 4, 990 रुपये

4.5 इंच के डिस्प्ले व 480 x 854 पिक्सल रेज्योलूशन के साथ आने वाला यह डिवाइस एंड्रायड 5.1 लॉलीपॉप पर चलता है। यह स्मार्टफोन 1GHz क्वाड-कोर मीडियाटेक MT6735m चिपसेट व 1GB RAM के साथ आया है। इसमें 8GB का ऑनबोर्ड स्टोरेज और माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए 32 जीबी का स्टोरेज का सपोर्ट है। इसमें LED फ्लैश के साथ 5 मेगापिक्सल का रियर और 2 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा है।