Move to Jagran APP

इन टॉप 5 स्मार्टफोन्स में है 6 जीबी रैम के साथ Long बैटरी Life, जानें विस्तार से

आज हम आपको कुछ ऐसे स्मार्टफोन्स के बारे बताने जा रहे हैं, जो शानदार फीचर्स से लैस हैं

By Shilpa SrivastavaEdited By: Updated: Wed, 05 Apr 2017 05:00 PM (IST)
Hero Image
इन टॉप 5 स्मार्टफोन्स में है 6 जीबी रैम के साथ Long बैटरी Life, जानें विस्तार से

नई दिल्ली। स्मार्टफोन एक ऐसा डिवाइस है, जो हर किसी के लिए काफी अहम है। स्मार्टफोन के माध्यम से शॉपिंग, डिजिटल पेमेंट, बैंकिंग, बुकिंग, खाना आर्डर आदि काम आसानी से किए जा सकते हैं। भारतीय स्मार्टफोन बाजार में कई स्मार्टफोन्स उपलब्ध हैं। लेकिन यूजर्स को अच्छा स्मार्टफोन लेने के लिए काफी कंफ्यूजन होता है। हर कोई ऐसा स्मार्टफोन खरीदना चाहता है, जो दमदार स्पेसिफिकेशन्स से लैस हो। ऐसे में आज हम आपको कुछ ऐसे स्मार्टफोन्स के बारे बताने जा रहे हैं, जो शानदार फीचर्स से लैस हैं। 

1- सैमसंग गैलेक्सी C9 प्रो:
कीमत: 36,701 रुपये

सैमसंग गैलेक्सी C9 प्रो में 6 इंच की फुल एचडी डिस्प्ले दिया गया है। इसका पिक्सल रेजोल्यूशन 1080×1920 है। ये फोन 1.44 गीगाहर्ट्ज ऑक्टा-कोर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 653 प्रोसेसर और 6 GB रैम से लैस है। इसमें 64 GB की इंटरनल मेमोरी दी गई है, जिसे 256 GB तक के माइक्रोएसडी के जरिए बढ़ाया जा सकता है। इसके साथ ही इस फोन में 4000 एमएएच की दमदार बैटरी भी दी गई है। फोटोग्राफी के लिए इसमें 16 MP रियर और 16 MP का ही फ्रंट कैमरा दिया गया है। ये फोन एंड्रायड 6.0 मार्शमैलो पर काम करता है। इसमें फिंगरप्रिंट स्कैनर भी दिया गया है।

2- असूस जेनफोन 3 डिलक्स
कीमत: 49,999 रुपये 

    असूस का जेनफोन 3 डिलक्स (ZS570KL) एक बिग स्मार्टफोन में एक है। जी हां इसमें 5.7 इंच का फुल HD डिस्प्ले(रेजोल्यूशन 1080×1920) लगा है जबकि परफॉरमेंस के लिए इसमें 1.6 गीगाहर्ट्ज 64 बिट क्वालकॉम क्वाड-कोर स्नैपड्रैगन 820 प्रोसेसर और 6 GB रैम लगी है। फोटोग्राफी के लिए इसमें 23 MP और 8 MP का फ्रंट कैमरा लगा है। इसमें इंटरनल स्टोरेज 64 GB है, जिसे माइक्रो SD कार्ड की मदद से 128 GB तक बढ़ा सकते हैं। इसके साथ ही इस फोन में 3000 एमएएच लिथियम पॉलीमर क्वालकॉम क्विक चार्ज 3.0 टेक्नोलॉजी की दमदार बैटरी भी दी गई है। ये फोन एंड्रायड 6.0.1 मार्शमैलो पर काम करता है। इसमें फिंगरप्रिंट स्कैनर भी दिया गया है।

·         3- नोकिया 8:
कीमत 41,999 रुपये

नोकिया 8 में 5.7 इंच का क्यूएचडी डिस्प्ले होगा, जिसका स्क्रीन रेजोल्यूशन 1440×560 पिक्सल होगा। फोटोग्राफी के लिए इसमें 24 MP का रियर कैमरा होगा। जबकि फ्रंट कैमरा 12 MP का हो सकता है। नोकिया 8 में 6 GB रैम और 128 GB इंटरनल स्टोरेज की सुविधा होगी। वहीं, नोकिया 8 में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 835 चिपसेट दिया गया होगा। माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए इसकी मेमोरी को 256 GB तक बढ़ाया जा सकता है। नोकिया 8 एंड्रायड 7.0 नॉगट पर काम करेगा। ये फोन बाजार में अभी तक लॉन्च नहीं हुआ है।

4- वनप्लस 3T:
कीमत: 29,999 रुपये

वनप्लस 3T में 5.5 इंच फुल एचडी (1080×1920 पिक्सल) ऑप्टिक एमोलेड डिस्प्ले है, जो कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 4 प्रोटेक्शन के साथ आता है। इस फोन में 6 GB एलपीडीडीआर 4 रैम है। वनप्लस 3T क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 821 प्रोसेसर से लैस है। वनप्लस 3T में सैमसंग 3P8SP के साथ 1 माइक्रोन पिक्सल का 16 MP फ्रंट कैमरा दिया है। वहीं, फोटोग्राफी के लिए भी इसमें 16MP का बैक कैमरा दिया गया है। इसके अलावा वनप्लस 3T में 3400 mAh की बड़ी बैटरी दी गई है। ये फोन एंड्रायड 6.0 मार्शमैलो पर काम करता है।

5- HTC U:
कीमत: 63,999 रुपये

HTC U में 5.5 इंच का (1440×2560 पिक्सल) डिस्प्ले दिया गया होगा। यह फोन 6 जीबी रैम से लैस होगा। इसमें 128 GB की इंटरनल मेमोरी दी जाएगी। फोटोग्राफी के लिए इसमें 12 MP रियर और 16 MP का फ्रंट कैमरा दिया गया है। ये फोन एंड्रायड 7.0 नॉगट पर काम करता है। यह फोन बाजार में अभी तक लॉन्च नहीं हुआ है।

यह भी पढ़ें,

Sony के इस स्मार्टफोन पर मिल रहा 8000 रुपये का बड़ा डिस्काउंट, 23 MP कैमरा है खासियत

जियो vs एयरटेल vs वोडाफोन vs आइडिया vs बीएसएनएल, यहां मिलेगी हर ऑफर की जानकारी

रिलायंस जियो टेलिकॉम इंडस्ट्री में धूम मचाने के बाद DTH सेवाओं में भी ला सकता है शानदार ऑफर्स