Move to Jagran APP

ये हैं टॉप 5 लेटेस्ट स्मार्टफोन जो दमदार फीचर्स के साथ हुए लॉन्च, लेकिन आते हैं आपके बजट में

इस पोस्ट में हमने ऐसे 5 स्मार्टफोन की जानकारी दी है जो बजट के अनुसार बेहद शानदार कहे जा सकते हैं।

By Shilpa SrivastavaEdited By: Updated: Sun, 09 Apr 2017 01:00 PM (IST)
Hero Image
ये हैं टॉप 5 लेटेस्ट स्मार्टफोन जो दमदार फीचर्स के साथ हुए लॉन्च, लेकिन आते हैं आपके बजट में

नई दिल्ली। आप जब कोई नया फोन लेना चाहते हैं तो आपकी कोशिश यही होती है कि बजट में सबसे बेहतर फोन लें। वैसे तो हर रोज कई फोन लॉन्च होते हैं लेकिन उनमें से कुछ ही हैं जो अपने फीचर और परफॉर्मेंस की वजह से उपभोक्ता के बीच अपनी पहचान बनाने में सफल होते हैं। या यूं कहें कि अपनी श्रेणी मे श्रेष्ठ होते हैं। आगे हमने ऐसे ही 5 स्मार्टफोन की जानकारी दी है जो बजट के अनुसार बेहद शानदार कहे जा सकते हैं।

हर स्मार्टफोन बनाने वाली कंपनी आज अपने फोन में वो सभी फीचर्स व टेक्नोलॉजी देना चाहती है, जिसकी एक आम यूजर को जरुरत है। हालाँकि इसके लिए कई बार यूजर्स को जेब ढीली करनी पड़ सकती है। लेकिन आज हम ऐसे स्मार्टफोन के बारे में बात करेंगे जो कि कम कीमत और अफोर्डेबल (किफायती) दाम में भी आते हैं, साथ ही फीचर्स के मामले में कई हाई एंड स्मार्टफोन को टक्कर देते हैं।

1- Xiaomi Redmi Note 4:

शाओमी रेड्मी नोट 4 स्मार्टफोन 3 वैरिएंट में भारत में उपलब्ध है। यह फोन 2 GB रैम, 3 GB रैम और 4 GB रैम में उपलब्ध है। इनकी कीमत 9,999 रुपये से लेकर 12,999 रुपये तक है। फोन में 5.5 इंच डिस्प्ले मौजूद है। इसके अलावा यह फोन एंड्रायड 6.0 पर काम करता है। इसमें स्नैपड्रैगन 625 ऑक्टा कोर 2.0GHz प्रोसेसर दिया गया है। इस फोन में 32 GB/ 64 GB स्टोरेज मौजूद है। फोन में 13 MP रियर और 5 MP सेकेंडरी कैमरा मौजूद है। इसके अलावा फोन में 4100mAh की बैटरी दी गई है।

2- Vivo Y53:

वीवो का स्मार्टफोन वीवो Y53 बजट रेंज में आता है। फोन 9,598 कीमत में पेश हुआ है, यह 2 GB रैम के साथ लॉन्च किया गया है। इस फोन में 5 इंच ओएस डिस्प्ले है। इसके अलावा फोन एंड्रायड 6.0 मार्शमैलौ पर काम करता है। फोन में क्वाड कोर 1.4GHz कॉर्टेक्स ए53 प्रोसेसर दिया गया है। फोन में 16 GB स्टोरेज मौजूद है। अगर फोन के कैमरे की बात करें तो फोन में 8 MP रियर और 5 MP फ्रंट कैमरा मौजूद है। फोन में 2500mAh की बैटरी दी गई है।

3- Huawei Honor 6X:

हुवावे का शानदार स्मार्टफोन ऑनर 6x दो रैम वेरिएंट में बाजार में मौजूद है - 3 GB और 4 GB। इस फोन में डुअल रियर कैमरा फीचर है। फोन में 5.5 इंच डिस्प्ले दिया गया है। यह फोन एंड्रायड 6.0 मार्शमैलौ पर काम करता है। फोन में किरिन 655 ऑक्टा कोर प्रोसेसर दिया गया है। इसके अलावा फोन में 32 GB / 64GB स्टोरेज मौजूद है। फोन में 12+2 MP रियर और 8 MP फ्रंट कैमरा दिया गया है। फोन में एक 3340mAh की बैटरी दी गई है।

4- Lenovo P2:

लेनोवो P2 स्मार्टफोन 3 GB और 4 GB रैम वेरिएंट में उपलब्ध है। फोन की कीमत भारत में 14,999 रुपये है। फोन में 5.5 इंच डिस्प्ले मौजूद है। इसके अलावा यह फोन एंड्रायड 6.0 मार्शमैलौ पर काम करता है। लेनोवो P2 स्मार्टफोन में ऑक्टा कोर 2GHz कॉर्टेक्स ए53 प्रोसेसर है। फोन में 32 GB / 64 GB स्टोरेज उपलब्ध है। इसके साथ ही फोन में 13MP रियर और 5MP फ्रंट कैमरा मौजूद है। इसके अलावा फोन में 5100mAh की बैटरी है।

5- Moto G5 Plus:

मोटो G5 प्लस मोटोरोला का लेटेस्ट स्मार्टफोन है। भारत में इसको दो रैम वेरिएंट 3 GB और 4 GB रैम के साथ लॉन्च किया गया है। फोन की कीमत 14,999 रुपये से शुरु है। फोन में 5.2 इंच डिस्प्ले मौजदू है। यह फोन एंड्रायड 7.0 नॉगट ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करता है। इसके अलावा इस फोन मे क्वालकॉम स्नैपड्रैगन ऑक्टा कोर 2.0GHz कॉर्टेक्स ए53 प्रोसेसर दिया गया है। फोन में 16GB/32GB स्टोरेज दी गई है। फोन में 12MP रियर और 5MP फ्रंट कैमरा दिया गया है। फोन में 3000mAh की बैटरी दी गई है।

यह भी पढ़ें,

ट्राई की रोक के बाद भी मिल रहा रिलायंस जियो समर सरप्राइज ऑफर

सरकारी सर्वेक्षण ने ही खोल डाली कॉल ड्रॉप पर दावों की पोल

वोडाफोन लाया इंटरनेशनल रोमिंग पर मुफ्त इनकमिंग, जानें प्लान डिटेल्स