Move to Jagran APP

पिछले कुछ समय में आए ये हैं टॉप 5 प्रीमियम स्मार्टफोन्स की लिस्ट

हम आपके लिए टॉप 5 स्मार्टफोन्स की जानकारी लाएं हैं, जो दमदार फीचर्स से लैस हैं

By Shilpa SrivastavaEdited By: Updated: Thu, 30 Mar 2017 12:43 PM (IST)
Hero Image
पिछले कुछ समय में आए ये हैं टॉप 5 प्रीमियम स्मार्टफोन्स की लिस्ट

नई दिल्ली। भारतीय बाजार में हर रेंज के स्मार्टफोन्स मौजूद हैं। कई यूजर्स ऐसे हैं, जो बजट की फिक्र न करते हुए प्रीमियम स्मार्टफोन्स चाहते हैं। इसी के चलते हम आपके लिए टॉप 5 स्मार्टफोन्स की जानकारी लाएं हैं, जो दमदार फीचर्स से लैस हैं। इनमें 6 जीबी रैम, स्नैपड्रैगन 821 प्रोसेसर और 3600 एमएएच बैटरी जैसे फीचर्स मौजूद हैं। तो एक नजर डालिए इन टॉप 5 स्मार्टफोन्स पर:

Google pixel XL:

गूगल पिक्सल एक्सएल में 5.5 इंच के क्वाड एचडी (1440x2560 पिक्सल) डिस्प्ले दिया गया है। यह फोन 2.15 गीगाहर्ट्ज क्वाड-कोर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 821 प्रोसेसर और 4 जीबी एलपीडीडीआर4 रैम से लैस है। मेटल यूनिबॉडी से बने इस फोन में फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है। फोटोग्राफी के लिए इनमें एफ/ 2.0 अपर्चर से लैस 12.3 मेगापिक्सल का रियर कैमरा दिया गया है। वहीं, 8 एमपी का फ्रंट कैमरा भी दिया गया है। इसमें 32 जीबी की इंटरनल स्टोरेज को 128 जीबी तक के माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए बढ़ाया जा सकता है। यह फोन एंड्रायड 7.1 नॉगट पर काम करता है। साथ ही 3450 एमएएच की बैटरी दी गई है।

Samsung Galaxy S7 Edge:

इसमें 5.5 इंच क्वाडएचडी सुपर एमोलेड डिस्प्ले है। बिना डिवाइस एक्टिव किए ही ऑलवेज-ऑन-डिस्प्ले के साथ यूजर नोटिफिकेशन, समय और तारीख देख सकते हैं। सैमसंग ने इस फोन में अलग-अलग बाजारों में अपना ऑक्टा-कोर एक्सीनॉस 8890 प्रोसेसर और क्वाड-कोर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 820 चिपसेट दिया है। फोन में 4 जीबी रैम, अपर्चर एफ/1.7 और ओआईएस फीचर के साथ 12 मेगापिक्सल डुअल पिक्सल रियर कैमरा दिया गया है। सैमसंग गैलेक्सी एस7 एज आईपी68 रेटिंग के साथ डस्ट व वाटर रेसिस्टेंस है। इस फोन में 3600 एमएएच की बैटरी है।

OnePlus 3T:

फोन में 5.5 इंच की फुल एचडी ऑप्टिक एमोलेड डिस्पले दिया गया है, जिसपर कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 4 की प्रोटेक्शन दी गई है। यह फोन 2.35 गीगाहर्ट्ज स्नैपड्रैगन 821 प्रोसेसर और 6 जीबी रैम से लैस है। फोटोग्राफी के लिए इसमें 16 मेगापिक्सल का रियर कैमरा दिया गया है तो वहीं, 16 मेगापिक्सल का ही फ्रंट फेसिंग कैमरा भी दिया गया है। इस फोन से 4K वीडियो रिकॉर्डिंग भी की जा सकती है। यह फोन एंड्रायड 6.0 मार्शमैलो पर काम करता है और इसे एंड्रायड 7.0 नॉगट पर अपग्रेड किया जा सकता है। इसमें 3400 एमएएच की बैटरी दी गई है, जो डैश चार्जिंग को सपोर्ट करती है। फोन के होम बटन में फिंगरप्रिंट सेंसर भी दिया गया है।

LG G5:

इसमें (1440x2560 पिक्सल) रेजोल्यूशन always on display technology से लैस 5.3 इंच का क्यूएचडी डिस्प्ले है। ऑलवेज ऑन डिस्प्ले का फायदा यह है कि यूजर समय, डेट और बैटरी स्टेट्स जैसे नोटिफिकेशन आसानी से स्मार्टफोन टच किए बिना जाने जा सकते है। इसमे क्वालकॉम स्नैपड्रगन 820 प्रोसेसर है, 4जीबी रैम और 32जीबी इनबिल्ट स्टोरेज है, जिसे माइक्रो एसडी कार्ड के सहारे बढ़ाया जा सकता है। LG G5 में 16 एमपी का और 8 एमपी का रियर कैमरा है, एक कैमरा में 78 डिग्री स्टैंडर्ड लेंस और दूसरे में 135 डिग्री wide angle लेंस है। खास बात यह है कि किसी भी स्मार्टफोन में यह अब तक का सबसे वाइड लेंस है। इस फोन की बैटरी 2800mAh है।

HTC 10:

स फोन में 5.2 इंच का क्वाड एचडी सुपर एलसीडी डिस्पले दिया गया है, जिसकी पिक्सल डेनिसिटी 564 पीपीआई है। ये फोन स्नैपड्रैगन 820 प्रोसेसर और 4 GB रैम से लैस है। इसमें 32जीबी की इंटरनल स्टोरेज दी गई है। फोटोग्राफी के लिए इसमें 12 अल्ट्रापिक्सल लेजर ऑटोफोकस कैमरा दिया गया है। इसके अलावा इसमें डुअल फोन एलईडी फ्लैश, बीएसआई सेंसर और ऑप्टिकल इमेज स्टेबलाइजेशन, ओआईएस से लैस 5 MP के फ्रंट कैमरा दिया गया है। वहीं, 3000 MAh की बैटरी भी दी गई हैं।

यह भी पढ़े,

शाओमी रेडमी 4ए की दूसरी सेल आज दोपहर 12 बजे से अमेजन पर होगी शुरु, कीमत मात्र 5999 रुपये 

रिलायंस जियो प्राइम मेंबरशिप के लिए 5 करोड़ यूजर्स ने कराया रजिस्ट्रेशन

भारत में 5जी तकनीक के लिए एक मंच पर आए BSNL और नोकिया