Move to Jagran APP

7000 रु की रेंज में ये हैं 2 जीबी रैम और 13 एमपी कैमरा से लैस स्मार्टफोन्स

15000 रुपये से कम कीमत में आने वाले स्मार्टफोन्स भी बजट हैंडसेट माने जाते हैं। लेकिन कई यूजर्स ऐसे हैं जो 7000 या 8000 रु से ज्यादा का फोन लेना पसंद नहीं करते हैं

By Shilpa SrivastavaEdited By: Updated: Tue, 03 Oct 2017 11:00 AM (IST)
7000 रु की रेंज में ये हैं 2 जीबी रैम और 13 एमपी कैमरा से लैस स्मार्टफोन्स

नई दिल्ली (जेएनएन)। नया स्मार्टफोन खरीदते समय यूजर्स फीचर्स समेत बजट पर भी ध्यान देते हैं। कम कीमत में बेहतर स्पेसिफिकेशन्स वाला स्मार्टफोन लेने के लिए बाजार में कई ऑप्शन्स मौजूद हैं। यहां हम आपको 5 स्मार्टफोन्स के बारे में बताने जा रहे हैं जिनकी कीमत 7,000 रुपये से कम है। यह सभी फोन्स परफॉर्मेंस, बैटरी और कैमरा के मामले में बेहतर हैं।

Xiaomi Redmi 4:
कीमत: 6,999 रुपये से शुरू

इसमें 2.5 डी कर्व्ड ग्लास के साथ 5 इंच का एचडी डिस्प्ले दिया गया है। यह फोन ऑक्टा-कोर स्नैपड्रैगन 435 प्रोसेसर से लैस है। रैम और स्टोरेज के आधार पर इसे तीन वेरिएंट में लॉन्च किया गया है। पहला वेरिएंट 2 जीबी रैम और 16 जीबी स्टोरेज से लैस है जिसकी कीमत 6,999 रुपये है। दूसरा वेरिएंट 3 जीबी रैम और 32 जीबी स्टोरेज से लैस है जिसकी कीमत 8,999 रुपये है। वहीं, तीसरा वैरिएंट 4 जीबी रैम और 64 जीबी स्टोरेज से लैस है जिसकी कीमत 10,999 रुपये है। फोटोग्राफी के लिए इसमें 13 एमपी का रियर कैमरा दिया गया है। साथ ही इसमें f/2.2 अपर्चर के साथ 5 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है।

Infocus Turbo 5:
कीमत: 6,999 रुपये से शुरू

रैम और स्टोरेज के आधार पर इसे दो वेरिएंट में पेश किया गया था। इसका पहला वेरिएंट 2 जीबी रैम और 16 जीबी स्टोरेज से लैस है। इसकी कीमत 6,999 रुपये है। वहीं, इसका दूसरा वेरिएंट 3 जीबी रैम और 32 जीबी स्टोरेज से लैस है। इसकी कीमत 7,999 रुपये है। इसमें 5.2 इंच का एचडी डिस्प्ले दिया गया है। यह फोन गीगाहर्ट्ज क्वाड-कोर मीडियाटेक एमटी6737 प्रोसेसर से लैस है। फोटोग्राफी के लिए इसमें एलईडी फ्लैश से लैस 13 मेगापिक्सल का रियर कैमरा दिया गया है। साथ ही 5 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है। इसमें 5000 एमएएच की दमदार बैटरी दी गई है।

Yu Yunique 2:
कीमत: 5,999 रुपये

इसमें 5 इंच का आईपीएस डिस्प्ले दिया गया है। यह फोन 1.3 गीगाहर्ट्ज क्वाड-कोर मीडियाटेक एमटी6737 प्रोसेसर और 2 जीबी रैम से लैस है। इसमें 16 जीबी की इंटरनल मैमोरी दी गई है जिसे माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए 64 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है। यह फोन एंड्रायड 7.0 नॉगट पर काम करता है। फोटोग्राफी के लिए इसमें 13 मेगापिक्सल का ऑटो फोकस रियर कैमरा दिया गया है। साथ ही 5 मेगापिक्सल का फिक्स्ड फोकस फ्रंट कैमरा दिया गया है। इसके रियर कैमरे में फ्लैश दिया गया है। फोन को पावर देने के लिए इसमें 2500 एमएएच की दी गई है।

Moto C Plus:
कीमत: 6,999 रुपये

इसमें 5 इंच का एचडी डिस्प्ले दिया गया है। यह फोन 64 बिट क्वाड-कोर मीडिया-टेक प्रोसेसर और 2 जीबी रैम से लैस है। इसमें 16 जीबी की इंटरनल मैमोरी दी गई है जिसे माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए 128 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है। फोटोग्राफी के लिए इसमें 8 मेगापिक्सल का रियर कैमरा दिया गया है। साथ ही 2 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा भी दिया गया है। यह फोन गूगल एंड्रायड 7.0 नॉगट पर काम करता है।

Kult Beyond:
कीमत: 6,999 रुपये

इसमें 5.2 इंच का एचडी ऑनसेल आईपीएस डिस्प्ले दिया गया है। यह फोन 1.25 गीगाहर्ट्ज क्वाड-कोर 64 बिट प्रोसेसर और 3 जीबी रैम से लैस है। फोन को पावर देने के लिए इसमें 3000 एमएएच की बैटरी दी गई है। फोटोग्राफी के लिए इसमें ड्यूल टोन एलईडी फ्लैश के साथ 13 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है। इसमें 13 मेगापिक्सल का ऑटोफोकस रियर कैमरा दिया गया है।

यह भी पढ़ें:

एप्पल से लेकर शाओमी तक इस महीने बाजार में दस्तक देंगे ये 5 स्मार्टफोन्स

1 जीबी डाटा रोजाना और अनलिमिटेड कॉलिंग के साथ BSNL ने पेश किए दो नए प्लान, जानें डिटेल्स

मोटोरोला मोटो Z2 प्ले की कीमत में ही बेहतर स्पेसिफिकेशंस के साथ बाजार में मौजूद है ये स्मार्टफोन्स