ये हैं 15000 रु से कम कीमत के 4GB रैम से लैस स्मार्टफोन्स
अगर आप दमदार बैटरी, कैमरा और रैम से लैस नया स्मार्टफोन खरीदना चाहते हैं तो इन लिस्ट पर डालें एक नजर
नई दिल्ली (जेएनएन)। स्मार्टफोन निर्माता कंपनियों ने कई ऐसे हैंडसेट्स लॉन्च किए हैं जो हाई-एंड फीचर्स से लैस हैं। साथ ही उनकी कीमत 15,000 रुपये से कम है। अगर आप भी बेहतरीन फीचर्स के साथ बजट कीमत में नया स्मार्टफोन लेने का मन बना रहे हैं तो हम आपके लिए 5 स्मार्टफोन्स की लिस्ट लाएं हैं।
Xiaomi Mi A1:कीमत- 14,999 रुपये
इसमें 5.5 इंच का फुल-एचडी डिस्प्ले दिया गया है जिस पर 2.5डी कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास प्रोटेक्शन दिया गया है। यह फोन ऑक्टा-कोर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 625 प्रोसेसर और 4 जीबी रैम से लैस है। इसमें 64 जीबी की इंटरनल स्टोरेज दी गई है। फोन को पावर देने के लिए इसमें 3080 एमएएच की बैटरी दी गई है। फोटोग्राफी के लिए इसमें 12 मेगापिक्सल का ड्यूल रियर कैमरा दिया गया है। इसका एक सेंसर एफ/2.2 अपर्चर वाइड एंगल लेंस से और दूसरा सेंसर एफ/2.6 अपर्चर टेलीफोटो लेंस से लैस है। फोन के कैमरा एप में आईफोन 7 प्लस और वनप्लस 5 की तरह बोकेह इफेक्ट के लिए पोट्रेट मोड दिया गया है। वहीं, इसमें 5 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है।
Lenovo K8 Note:
कीमत- 10,499 रुपये
इसमें 5.5 इंच का फुल-एचडी डिस्प्ले दिया गया है। यह फोन 1.4 गीगाहर्ट्ज डेका-कोर मीडियाटेक एमटी6797 चिपसेट से लैस है। इसमें 3 और 4 जीबी की रैम दी गई है। यह फोन एंड्रॉयड 7.1.1 नॉगट पर काम करता है। इसकी मैमोरी को माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए 128 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है। फोटोग्राफी के लिए इसमें 13 मेगापिक्सल का प्राइमरी और 5 मेगापिक्सल का डेप्थ सेंसर दिया गया है। वहीं, इसमें एलईडी फ्लैश के साथ 13 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है। फोन को पावर देने के लिए इसमें 4000 एमएएच की बैटरी दी गई है।
Motorola Moto G5 Plus:
कीमत- 13,999 रुपये
इस फोन में 5.5 इंच का डिस्प्ले दिया गया है जिसका पिक्सल रेजोल्यूशन 1080 X 1920 है। यह फोन 2 गीगाहर्ट्ज क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 625 प्रोसेसर और 4 जीबी रैम से लैस है। इसमें 64 जीबी की इंटरनल मैमोरी दी गई है जिसे माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए 128 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है। यह फोन एंड्रॉयड 7.1.1 नॉगट पर काम करता है। फोन को पावर देने के लिए इसमें 3000 एमएएच की बैटरी दी गई है जो फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है। यह कंपनी का पहला फोन है जो भारत में ड्यूल रियर कैमरा के साथ पेश किया गया है। इसमें 13 मेगापिक्सल के दो रियर कैमरे दिए गए हैं। यह एफ/2.0 अपर्चर और ड्यूल एलईडी फ्लैश से लैस है। इसके साथ ही 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा भी दिया गया है।
Coolpad Cool Play 6:
कीमत- 14,999 रुपये
इसमें 5.5 इंच का फुल एचडी डिस्प्ले दिया गया है जिसका पिक्सल रेजोल्यूशन 1080x1920 है। यह फोन एंड्रॉयड 7.1.1 नॉगट पर काम करता है। यह फोन 1.4 गीगाहर्ट्ज ऑक्टा-कोर स्नैपड्रैगन 653 प्रोसेसर और 6 जीबी रैम से लैस होगा। इसमें 64 जीबी की इंटरनल स्टोरेज दी गई है जिसे माइक्रोएसडी कार्ड से बढ़ाया जा सकता है। फोटोग्राफी के लिए इसमें 13 मेगापिक्सल का रियर कैमरा दिया गया है जो f/2.0 अपर्चर, ड्यूल-टोन, ड्यूल-एलईडी फ्लैश और एचडीआर सपोर्ट के साथ आता है। वहीं, इसमें f/2.0 अपर्चर के साथ 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है। फोन को पावर देने के लिए इमसें 4000 एमएएच की बैटरी दी गई है।
Honor 6X:
कीमत- 11,999 रुपये
इसमें 2.5डी कर्व्ड ग्लास के साथ 5.5 इंच का फुल एचडी डिस्प्ले दिया गया है। यह फोन ऑक्टा-कोर किरीन 655 प्रोसेसर और 4 जीबी रैम से लैस है। इसमें 32/64 जीबी की इंटरनल स्टोरेज दी गई है, जिसे माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए 128 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है। यह फोन एंड्रॉयड 6.0 मार्शमैलो पर काम करता है। फोन में 3340 एमएएच की बैटरी दी गई है। फोटोग्राफी के लिए इसमें 12 एमपी + 2 एमपी का ड्यूल रियर कैमरा दिया गया है। साथ ही 8 एमपी का फ्रंट कैमरा दिया गया है।
यह भी पढ़ें:
ट्राई टेलिकॉम ऑपरेटर्स पर 2जी नेटवर्क बंद करने के लिए डाल रहा दवाब: आइडिया
बीएसएनल के साथ साझेदारी में माइक्रोमैक्स पेश करेगा 2000 रुपये का फीचर फोन