स्मार्टफोन का यूसेज है ज्यादा तो ये Strong बैटरी वाले 5 बजट फोन्स हैं आपके लिए
एंड्रायड स्मार्टफोन यूजर्स को बैटरी जल्द खत्म होने की समस्या आती है। इसी परेशानी से निजात पाने के लिए हम आपके लिए कुछ स्मार्टफोन्स की लिस्ट लाएं हैं जो दमदार बैटरी से लैस हैं
नई दिल्ली। आज के समय में स्मार्टफोन हर कोई इस्तेमाल करता है। जहां स्मार्टफोन निर्माता कंपनियों ने फोन को शानदार बनाने में कोई कसर नहीं छोड़ी है। वहीं, आज भी यूजर्स बैटरी की समस्या से जूझ रहे हैं। एंड्रायड यूजर्स की सबसे बड़ी परेशानी बैटरी को लेकर ही आती है। कुछ लोग इस समस्या से निजात पाने के लिए पावरबैंक की मदद लेते हैं। लेकिन आज हम आपको कुछ ऐसे स्मार्टफोन्स के बारे में बताने जा रहे हैं जो दमदार बैटरी से लैस हैं। इन फोन्स में 5100 एमएएच की बैटरी दी गई है। यह लिस्ट हमने दमदार बैटरी वाले फोन्स को ध्यान में रखकर बनाई है।
1- लेनोवो पी2:कीमत- 16,999 रुपये
लेनोवो ने एक और स्मार्टफोन लॉन्च किया था, जो दमदार बैटरी से लैस है। P2 में 5100 एमएएच की बैटरी दी गई है। इसमें 5.5 इंच फुल एचडी एमोलेड डिस्प्ले दिया गया है। यह फोन 2 गीगाहर्ट्ज क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 625 एमएसएम8953 प्रोसेसर से लैस है। इसकी इंटरनल स्टोरेज को माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए 128 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है। फोटोग्राफी के लिए इसमें 13 मेगापिक्सल का रियर कैमरा और 5 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है।
2- शाओमी रेडमी 4:
कीमत- 6,999 रुपये से शुरु
इसमें 2.5 डी कर्व्ड ग्लास के साथ 5 इंच का एचडी डिस्प्ले दिया गया है। यह फोन ऑक्टा-कोर स्नैपड्रैगन 435 प्रोसेसर से लैस है। यह फोन एंड्रायड 6.0 मार्शमैलो पर काम करता है जिसपर MIUI 8 की स्कीन दी गई है। इसकी इंटरनल मैमोरी को माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए 128 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है। फोटोग्राफी के लिए इसमें 13 एमपी का रियर कैमरा दिया गया है। साथ ही 5 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है। फोन को पावर देने के लिए 4100 एमएएच की बैटरी दी गई है। रैम और स्टोरेज के आधार पर यह फोन तीन वेरिएंट में उपलब्ध होगा। पहला वेरिएंट 2 जीबी रैम और 16 जीबी स्टोरेज से लैस है जिसकी कीमत 6,999 रुपये है। दूसरा वेरिएंट 3 जीबी रैम और 32 जीबी स्टोरेज से लैस है जिसकी कीमत 8,999 रुपये है। वहीं, तीसरा वेरिएंट 4 जीबी रैम और 64 जीबी स्टोरेज से लैस है जिसकी कीमत 10,999 रुपये है।
3- शाओमी रेडमी नोट 4:
कीमत- 9,999 रुपये से शुरु
इस फोन में 2.5डी कर्व्ड ग्लास के साथ 5.5 इंच का फुल एचडी डिस्प्ले दिया गया है। यह फोन 2.0 गीगाहर्ट्ज ऑक्टा-कोर स्नैपड्रैगन 625 प्रोसेसर से लैस है। इसकी इंटरनल मैमोरी को माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए 128 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है। फोटोग्राफी के लिए इसमें 13 एमपी रियर और 5 एमपी फ्रंट कैमरा दिया गया है। इसमें 4100 एमएएच की बैटरी दी गई होगा। शाओमी रेडमी नोट 4 की बात करें तो इसे तीन वेरिएंट में पेश किया गया था। पहला वेरिएंट 2 जीबी रैम और 32 जीबी स्टोरेज से लैस है जिसकी कीमत 9,999 रुपये है। वहीं, दूसरा वेरिएंट 3 जीबी रैम और 32 जीबी स्टोरेज से लैस है जिसकी कीमत 10,999 रुपये है। इसके अलावा तीसरा वेरिएंट 4 जीबी रैम और 64 जीबी स्टोरेज से लैस है जिसकी कीमत 12,999 रुपये है।
4- नोकिया 3310:
कीमत- 3,310 रुपये
नोकिया 3310 फोन के स्पेसिफिकेशन की बात करें तो, यह फोन 2G सपोर्ट करता है। इसी के साथ यह एक ड्यूल सिम वेरिएंट है। फोन में दोनों सिम माइक्रो साइज के लगेंगे। इसके अलावा यह फोन नोकिया सीरीज 30+ ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करेगा। फोन में 2.4 इंच का डिस्प्ले दिया गया है, जिसका रेजोल्यूशन QVGA 240×320 पिक्सल है।
5- नूबिया एन1:
कीमत- 10,999 रुपये
इसमें 5.5 इंच का एचडी डिस्प्ले दिया गया है। फोन को पावर देने के लिए इसमें 5000 एमएएच की बैटरी दी गई है। यह फोन एंड्रायड 6.0 मार्शमैलो पर काम करता है। फोटोग्राफी के लिए इसमें 13 मेगापिक्सल का रियर और फ्रंट कैमरा दिया गया है।
यह भी पढ़ें: