बीते हफ्ते ये 5 स्मार्टफोन रहे सबसे ज्यादा चर्चा में, जानिए
इस पोस्ट में हम आपको कुछ ऐसे स्मार्टफोन्स के बारे में बताने जा रहे हैं जो पिछले हफ्ते ट्रेंड में रहे
नई दिल्ली (जेएनएन)। पिछले एक हफ्ते चले IFA 2017 में कई स्मार्टफोन पेश किए गए। काफी लंबे इंतजार के बाद मोटोरोला ने आखिरकार Moto X4 लॉन्च कर दिया है। इसके अलावा Motorola G5s Plus, Nokia 6 और सैमसंग Galaxy Note 8 को भी हाल ही में पेश किया गया है। इनमें से कई स्मार्टफोन्स पिछले हफ्ते ट्रेंड में रहे। इन्हें यूजर्स द्वारा काफी अच्छा रिस्पॉन्स मिला है। इस पोस्ट में हम आपको ऐसे ही 5 स्मार्टफोन्स के बारे में बताने जा रहे हैं।
Samsung Galaxy Note 8:कीमत: 930 डॉलर यानि करीब 59,561 रुपये
फीचर्स: इसमें 6.3 इंच का इन्फिनिटी डिस्प्ले दिया गया है। यह फोन ऑक्टा-कोर स्नैपड्रैगन 835 प्रोसेसर और 6 जीबी से लैस है। इसमें 64, 128 और 256 जीबी की इंटरनल स्टोरेज दी गई है, जिसे माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए 256 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है। फोन को पावर देने के लिए इसमें 3300 एमएएच की बैटरी दी गई है। साथ ही इसमें 12 मेगापिक्सल का ड्यूल रियर कैमरा दिया गया है। वहीं, फ्रंट कैमरा 8 मेगापिक्सल का है।
Nokia 6:
कीमत: 14,999 रुपये
फीचर्स: इसमें 5.5 इंच का डिस्प्ले दिया गया है। यह फोन ऑक्टा-कोर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 430 प्रोसेसर और 4 जीबी से लैस है। इसमें 64 जीबी की इंटरनल स्टोरेज दी गई है, जिसे माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए 128 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है। फोन को पावर देने के लिए इसमें 3000 एमएएच की बैटरी दी गई है। फोटोग्राफी के लिए इसमें ड्यूल टोन एलईडी फ्लैश के साथ 16 मेगापिक्सल का रियर कैमरा दिया गया है। साथ ही 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है। यह फोन एंड्रॉयड 7.0 नॉगट पर काम करता है।
Motorola Moto G5S Plus:
कीमत: 15,999 रुपये
फीचर्स: इसमें कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 3 प्रोटेक्शन के साथ 5.5 इंच का फुल एचडी डिस्प्ले दिया गया है। साथ ही इसमें 2 गीगाहर्ट्ज ऑक्टा-कोर स्नैपड्रैगन 625 प्रोसेसर और 4 जीबी रैम से लैस है। इंटरनल स्टोरेज की बात करें तो इसमें 64 जीबी की इंटरनल स्टोरेज दी गई है। हाइब्रिड सिम स्लॉट के साथ यह फोन एंड्रॉयड नॉगट पर काम करता है। फोटोग्राफी के लिए इसमें 13 मेगापिक्सल का ड्यूल रियर कैमरा दिया गया होगा। साथ ही 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा भी दिया गया है। फोन को पावर देने के लिए इसमें टर्बो चार्जिंग के साथ 3000 एमएएच की बैटरी दी गई है।
Samsung Galaxy J7 Pro:
कीमत: 20,900 रुपये
फीचर्स: इसमें 2.5डी कर्व्ड ग्लास डिजाइन के साथ 5.5 इंच का फुल एचडी सुपर एमोलेड डिस्प्ले दिया गया है। इसमें ऑल्वेज ऑन डिस्प्ले दिया गया है। यह फोन एंड्रायड 7.0 नॉगट पर काम करता है। यह फोन 1.6 गीगाहर्ट्ज ऑक्टा-कोर एक्सीनोस 7870 प्रोसेसर और 3 जीबी रैम से लैस है। इसमें 64 जीबी की इंटरनल स्टोरेज दी गई है जिसे माइक्रोएसडी कार्ड के सहारे बढ़ाया जा सकता है। फोन को पावर देने के लिए इसमें 3600 एमएएच की बैटरी दी गई है। फोटोग्राफी के लिए इसमें f/1.7 अपर्चर और एलईडी फ्लैश के साथ 13 मेगापिक्सल का रियर कैमरा दिया गया है। साथ ही इसका फ्रंट कैमरा भी f/1.9 अपर्चर और एलईडी फ्लैश के साथ 13 मोगापिक्सल से लैस है।
Apple iPhone 6s:
कीमत: 48,990 रुपये
फीचर्स: इसमें 4.7 इंच का रेटीना एचडी डिस्प्ले दिया गया है। इसे 3डी टच भी दिया गया है। इसमें 64-बिट आर्किटेक्चर एमबेडेड एम9 मोशन कोप्रोसेसर के साथ ए9 चिपसेट दिया गया है। फोटोग्राफी के लिए इसमें 12 मेगापिक्सल का रियर और 5 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है। फोन को पावर देने के लिए इसमें 1715 एमएएच की बैटरी दी गई है।
यह भी पढ़ें: