शाओमी Mi 6 के ये बड़े 6 फीचर्स बनाते हैं इसे खास
यह फोन कई शानदार फीचर्स जैसे प्रीमियम 3डी ग्लास डिजाइन, दमदार स्नैपड्रैगन 835 प्रोसेसर, 6 जीबी रैम समेत डुअल रियर कैमरा जैसे फीचर्स से लैस है
नई दिल्ली (जेएनएन)। चीन की स्मार्टफोन निर्माता कंपनी शाओमी ने बुधवार को अपना नया फ्लैगशिप हैंडसेट Mi 6 लॉन्च किया है। इसे चीन की मार्किट में लॉन्च किया गया है। यह फोन कई शानदार फीचर्स जैसे प्रीमियम 3डी ग्लास डिजाइन, दमदार स्नैपड्रैगन 835 प्रोसेसर, 6 जीबी रैम समेत डुअल रियर कैमरा जैसे फीचर्स से लैस है। इस फोन की कीमत 2,499 चीनी युआन यानि करीब 23,500 है। हम आपको इस दमदार फीचर्स से लैस स्मार्टफोन के 6 KEY फीचर्स बताने जा रहे हैं।
डिजाइन:
कंपनी ने इस फोन को प्रीमियम डिजाइन के साथ बनाया है। इसकी बनावट का खास ख्याल रखा गया है। इस फोन की सबसे अहम खासियत इसका फोर साइडेड 3डी कर्व्ड ग्लास है। यह फोन ब्लू, ब्लैक और व्हाइट कलर वेरिएंट में पेश किया गया है। फोन के निचले हिस्से में यूएसबी टाइप-सी पोर्ट दिया गया है। एप्पल के राह पर चलते हुए शाओमी ने भी 3.5 एमएम हेडफोन जैक फोन से हटा दिया है। वहीं, फोन के किनारे स्टेनलेस स्टील के बने हैं। देखा जाए तो यह फोन लुक्स के मामले में पहले पायदान पर है।
प्रोसेसर:
यह फोन क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 835 प्रोसेसर और 6 जीबी रैम से लैस है। इसका प्रोसेसर 10एनएम मैन्यूफैक्चरिंग प्रक्रिया पर आधारित है। वहीं, इसकी रैम काफी दमदार है। इसके जरिए आसानी से हैवी गेम खेले जा सकते हैं। साथ ही मल्टीटास्किंग काम करने में भी यह फोन बेहतर अनुभव दे सकता है। स्नैपड्रैगन 835 इसके पुराने वर्जन (821) से 25 फीसद कम पावर उपभोग करता है। जिसका सीधा मतलब यह है कि Mi 6 ज्यादा बेहतर बैटरी लाइफ देने में सक्षम है।
डुअल रियर कैमरा:
5.15 इंच स्क्रीन के साथ फोन में 12 मेगापिक्सल का डुअल रियर कैमरा दिया गया है। साथ ही इसमें 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है। इसके कैमरे से 4K वीडियो रिकॉर्डिंग की जा सकती है। इसके कैमरे में ज्यादा दूरी से फोटो खींचने के लिए 2 टाइम ऑप्टिकल लॉसलैस जूम दिया गया है। साथ ही इसमें four-axis anti-shake फंक्शन दिया गया है, जो फोटो को ब्लर होने से बचाता है। उम्मीद लगाई जा रही है कि डुअल कैमरा सेटअप से बेहतर डेप्थ ऑफ फील्ड वाली तस्वीर ली जा सकेगी।
फिंगरप्रिंट सेंसर:
इस फोन के फ्रंट में under the glass फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है, जो अल्ट्रासोनिक तकनीक से लैस है। कंपनी का कहना है कि डिस्प्ले के नीचे फिंगरप्रिंट सेंसर रहने से इसके खराब होने की संभावना कम होगी।
ब्लूटूथ 5.0:
यह नेक्सट जनेरेशन की ब्लूटूथ तकनीक है। इस समय मार्किट में Mi 6 और Galaxy S8 ही ऐसे स्मार्टफोन्स हैं, जिन्हें ब्लूटूथ 5.0 के साथ पेश किया गया है। यह अपने पहले वर्जन से काफी बेहतर है। ब्लूटूथ 5.0 अपने पुराने वर्जन से 4 गुना रेंज, 2 गुना स्पीड और 8 गुना ब्रॉडकास्टिंग कैपेसिटी में तेज है। वहीं, इसके जरिए दो स्पीकर्स को एक साथ कनेक्ट किया जा सकता है।
स्टीरियो स्पीकर्स:
इसमें डुअल स्पीकर्स के साथ गाना सुनने, वीडियो देखना और गेम खेलना एक बेहतर अनुभव प्रदान होगा।
यह भी पढ़ें:
मई से भारत में असेंबल होने लगेगा एप्पल का आईफोन, कर्नाटक से होगी शुरुआत