Move to Jagran APP

बजट से मिडरेंज तक के ये हैं 5000 एमएएच बैटरी से लैस टॉप 7 स्मार्टफोन्स

इस पोस्ट में हम आपको मिडरेंज के स्मार्टफोन्स के बारे में बताने जा रहे हैं जो बड़ी बैटरी से लैस हैं

By Shilpa SrivastavaEdited By: Updated: Thu, 27 Jul 2017 09:00 AM (IST)
Hero Image
बजट से मिडरेंज तक के ये हैं 5000 एमएएच बैटरी से लैस टॉप 7 स्मार्टफोन्स

नई दिल्ली (जेएनएन)। भारतीय यूजर्स के लिए स्मार्टफोन में बड़ी बैटरी हमेशा से अहम रही है। ऐसा इसलिए क्योंकि लगभग हर दूसरे एंड्रायड यूजर को बैटरी से संबंधित परेशानी आती है। इसी परेशानी को देखते हुए स्मार्टफोन निर्माता कंपनियों ने बड़ी बैटरी से लैस हैंडसेट पेश किए हैं। कंपनियों का पूरा फोकस बड़ी बैटरी पर ही है। वर्तमान में शाओमी, इनफोकस, जियोनी और मोटोरोला जैसी कंपनियां 5000 एमएएच बैटरी या इससे ज्यादा की बैटरी वाले स्मार्टफोन्स लॉन्च कर रही हैं। इस पोस्ट में हम आपको मिडरेंज के स्मार्टफोन्स के बारे में बताने जा रहे हैं जो बड़ी बैटरी से लैस हैं।

Xiaomi Mi Max 2:
कीमत: 16,999 रुपये

इस फोन में 5300 एमएच की बैटरी दी गई है। कंपनी का दावा है कि यह 2 दिन की बैटरी लाइफ देने में सक्षम है। साथ ही 68 फीसद चार्ज के साथ इसे 1 दिन से ज्यादा इस्तेमाल किया जा सकता है। साथ ही कंपनी ने बताया है कि यह बैटरी 57 घंटे का टॉकटाइम दे सकती है। यह क्विक चार्ज 3.0 के साथ आती है। इसमें 6.44 इंच का फुल एचडी डिस्प्ले दिया गया है। यह फोन क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 625 ऑक्टा-कोर प्रोसेसर और 4 जीबी रैम से लैस है। इसमें 12 एमपी का रियर और 5 एमपी का फ्रंट कैमरा दिया गया है।

Moto E4 Plus:
कीमत: 9,999 रुपये

जो यूजर्स बड़ी डिस्प्ले वाला फोन नहीं लेना चाहते हैं लेकिन बैटरी बड़ी ही चाहते हैं तो उन्हें मोटो ई4 प्लस के विकल्प पर जाना चाहिए। इसमें 5000 एमएच की बैटरी दी गई है जो 2 दिन की बैटरी लाइफ देने में सक्षम है। यह फोन 10डब्ल्यू रैपिड चार्जर के साथ काम करता है। इसमें 5.5 इंच का एचडी डिस्प्ले दिया गया है। यह फोन क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 427 क्वाड-कोर प्रोसेसर और 3 जीबी रैम से लैस है। इसमें 13 एमपी का रियर और 5 एमपी का फ्रंट कैमरा दिया गया है।

InFocus Turbo 5:
कीमत: 6,999 रुपये से शुरु

इसमें 5000 एमएएच की बैटरी दी गई है जो दो दिन की बैटरी लाइफ देती है। इसमें रिवर्स चार्जिंग कैपेसिटी दी गई है। इस फोन से दूसरे किसी भी फोन को चार्ज किया जा सकता है। इसे दो वेरिएंट में पेश किया जाएगा। पहला वेरिएंट 2 जीबी रैम और 16 जीबी स्टोरेज से लैस है। वही, दूसरा वेरिएंट 3 जीबी रैम और 32 जीबी स्टोरेज से लैस है। इसमें 5.2 इंच का एचडी डिस्प्ले दिया गया है। यह फोन 1.25 गीगाहर्ट्ज कवाड-कोर मीडियाटेक एमटी6737 प्रोसेसर से लैस है। इसमें 13 एमपी का रियर और 5 एमपी का फ्रंट कैमरा दिया गया है।

Panasonic P55 Max:
कीमत: 8,499 रुपये

फोन को पावर देने के लिए इसमें 5000 एमएएच की बैटरी दी गई है। इसमें 5.5 इंच का एचडी आईपीस डिस्प्ले दिया गया है। यह फोन 1.25 गीगाहर्ट्ज कवाड-कोर मीडियाटेक एमटीके6737 प्रोसेसर और 3 जीबी से लैस है। इसमें 13 एमपी का रियर और 5 एमपी का फ्रंट कैमरा दिया गया है। यह फोन एंड्रायड 7.0 नॉगट पर काम करता है।

Samsung Galaxy A9 Pro:
कीमत: 29,900 रुपये

इस फोन में 5000 एमएएच की बैटरी दी गई है। कंपनी ने दावा किया है कि यह फोन 33 घंटे तक का टॉकटाइम दे सकती है। साथ ही यह फास्ट चार्जिंग को भी सपोर्ट करती है। इसे मेटल और ग्लास डिजाइन के साथ बनाया गया है। इसमें 6 इंच का फुल एचडी सुपर एमोलेड डिस्प्ले दिया गया है। यह फोन क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 652 प्रोसेसर और 4 जीबी रैम से लैस है। यह फोन एंड्रायड 6.0 मार्शमैलो पर काम करता है। इसमें 16 एमपी का रियर और 8 एमपी का फ्रंट कैमरा दिया गया है।

Asus Zenfone 3s Max:
कीमत: 14,999 रुपये

फोन को पावर देने के लिए इसमें 5000 एमएएच की बैटरी दी गई है। इसकी बैटरी फोन को 3 से 3.5 घंटे में फुल चार्ज कर देती है। हालांकि, यह फास्ट चार्जिंग सपोर्ट नहीं करती है। इसमें 5.2 इंच का एचडी डिस्प्ले दिया गया है। यह फोन 1.5 गीगाहर्ट्ज मीडियाटेक 6750 ऑक्टा-कोर प्रोसेसर और 3 जीबी रैम से लैस है। इसमें 13 एमपी का रियर और 8 एमपी का फ्रंट कैमरा दिया गया है।

ZTE Blade A2 Plus:
कीमत: 11,999 रुपये

इसमें 5000 एमएएच की बैटरी दी गई है जो 22 घंटे का टॉकटाइम देने में सक्षम है। इसमें 5.5 इंच का फुल एचडी एलसीडी डिस्प्ले दिया गया है। यह फोन ऑक्टा-कोर मीडियाटेक एमटी6750टी प्रोसेसर और 4 जीबी रैम से लैस है। इसमें 13 एमपी का रियर और 8 एमपी का फ्रंट कैमरा दिया गया है। यह फोन एंड्रायड 6.0 मार्शमैलो पर काम करता है।

यह भी पढ़ें:

फ्लाइट और होटल बुकिंग पर मिल रहा 5000 रुपये तक का कैशबैक, इन यूजर्स को मिलेगा फायदा

एयरटेल का जियो पर काउंटर, प्रीपेड यूजर्स के लिए लाया 3GB प्रति दिन का प्लान

Kaspersky लैब ने दुनियाभर में लॉन्च किया फ्री एंटीवायरस सॉफ्टवेयर