Move to Jagran APP

स्मार्टफोन हो या कार, गुम या चोरी हो जाने पर इस तरह लगाएं लोकेशन का पता

बेंगलुरु की कंपनी Gida ने एक वायरलैस टैग लांच किया है जिसका नाम Yoky Tag रखा गया है। इसकी कीमत 999 रुपये है

By Shilpa SrivastavaEdited By: Updated: Sun, 18 Sep 2016 01:00 PM (IST)
Hero Image

बेंगलुरु की कंपनी Gida ने एक वायरलैस टैग लांच किया है जिसका नाम Yoky Tag रखा गया है। इसकी कीमत 999 रुपये है। इस कंपनी की ऑफिशियल वेबसाइट www.yoky.io. से इस डिवाइस को खरीदा जा सकता है। इसे खासतौर से भारतीयों के लिए बनाया गया है। इसे घर की चाबी, वॉलेट या घर की किसी भी महत्वपूर्ण सामन के साथ अटैच किया जा सकता है। आपको बता दें कि Yoky Tag आपके स्मार्टफोन से कनेक्ट रहता है। यही नहीं, अगर Yoky Tag को तीन बार शेक किया जाए तो वो आपको बता देगा कि आपका फोन कहां रखा है। इसके साथ ही अगर आप अपना फोन या कोई और अहम सामान गलती से घर पर छोड़ कर बाहर निकल रहे हैं तो Yoky Tag जोर से बीप साउंड देने लगेगा जिससे आपको पता लग जाएगा की आपका कोई सामान घर पर छूट गया है।

Yoky Tag ब्लूटूथ के जरिए आपके स्मार्टफोन से कनेक्ट किया जा सकता है। जब कनेक्शन एक्टिव होगा तब आप अपने फोन/टैग को ढूंढ सकते हैं। इसके अलावा जब कनेक्शन टूट जाएगा तब आपका फोन/टैग एक अलर्ट देगा। कंपनी ने दावा किया है कि Yoky Tag 24 घंटों में महज 1 फीसदी बैटरी ही इस्तेमाल करता है। इसे फिटनेस ट्रैकर के तौर पर भी इस्तेमाल किया जाता है। यूजर्स Yoky Tag को अपने खुद के फोटो या डिजाइन देकर भी बनवा सकते हैं।

Yoky Tag के फीचर्स:

इसकी रेंज 150 फीट तक है। ये उन सभी स्मार्टफोन्स के साथ काम कर सकता है जिनमें ब्लूटूथ हो। इसके अलावा उन सभी फोन्स के साथ भी काम करेगा जो आईओएस 8 से ज्यादा या फिर एंड्रायड 4.3 से ज्यादा ओएस पर काम करते हो। ये डिवाइस 32 बिट एआरएम कॉरटैक्स से लैस है। इसमें 500 एमएएच की रिपलेसेबल बैटरी लगी हुई है।

यह भी पढ़े,

शाओमी एमआई 5S, 256 जीबी मेमोरी और 6 जीबी रैम से होगा लैस

करना है अर्जेंट कॉल और फोन में नहीं है सिग्नल तो यह है समाधान

एयरटेल और आईडिया ने जिओ के सामने टेके घुटने, जीती प्वाइंट ऑफ इंटरकनेक्शन की वार