Move to Jagran APP

एयरटेल, वोडाफोन आइडिया मुश्किल में,TRAI की सिफारिश, लग सकता है 3,000 करोड़ का जुर्माना

ट्राई ने टेलीकॉम मंत्रालय से एयरटेल, वोडाफोन, आईडिया टेलीकॉम कंपनियों से तकरीबन 3,000 करोड़ रुपये जुर्माना लगाने की सिफारिश की है

By Sakshi PandyaEdited By: Updated: Sun, 23 Oct 2016 12:30 PM (IST)
Hero Image

नई दिल्लीः ट्राई ने टेलीकॉम मंत्रालय से एयरटेल, वोडाफोन, आईडिया टेलीकॉम कंपनियों से तकरीबन 3,000 करोड़ रुपये जुर्माना लगाने की सिफारिश की है| जिओ के लांच के बाद से ही रिलायंस और अन्य टेलीकॉम कंपनियों में जंग सी छिड़ चुकी है| एक और सभी कंपनियां अपने टैरिफ प्लान्स में घटौती कर रही हैं, वहीँ दूसरी ओर रिलायंस की कॉल कनेक्ट के मुद्दे में भी अपनी टांग अड़ा रही हैं| इसी कारण से ट्राई ने कंपनियों पर ये जुर्माना नई टेलीकॉम कंपनी रिलायंस जियो को पर्याप्त इंटरकनेक्ट प्वाइंट मुहैया ना कराने की वजह से लगाने को कहा है|

कितना लग सकता है जुर्माना : ट्राई की सिफारिश के तहत वोडाफोन पर प्रति सेक्टर 50 करोड़ रुपये के लिहाज से 21 सेक्टर के लिए 1050 करोड़ रुपये का जुर्माना, एयरटेल पर प्रति सेक्टर 50 करोड़ रुपये के लिहाज से 21 सेक्टर के लिए 1050 करोड़ रुपये का जुर्माना और आइडिया पर प्रति सेक्टर 50 करोड़ रुपये के लिहाज से 19 सेक्टर के लिए 950 करोड़ रुपये का जुर्माना लगाने की बात कही जा रही है|
सर्विस नॉर्म्स के उल्लंघन के कारण इस जुर्माने की सिफारिश की गई है| ट्राई के मुताबिक इन कंपनियों की कॉल ड्रॉप की सीमा तय मानक से कहीं ज्यादा है| वहीं जियो के साथ इंटरकनेक्टिविटी प्वाइंट के मुद्दे पर कॉल ड्रॉप तय मानक से कहीं ज्यादा है|
ट्राई का कहना है कि ”लाइसेंस रद्द करने का फैसला ग्राहकों के हित में नहीं होता, इसीलिए जुर्माना लगाने की सिफारिश का फैसला लिया गया|’

क्या है इंटरकनेक्शन प्वाइंट: आपको बता दें इंटरकनेक्शन प्वाइंट वो जरिया है जिसकी बदौलत एक नेटवर्क से दूसरी नेटवर्क पर कॉल पूरी होती है| अगर ये माध्यम अपर्याप्त है तो कॉल ड्रॉप की समस्या बढ़ती है|

यह भी पढ़े,

वोडाफोन लाया महज 55 रुपये में 1जीबी 3जी/4जी इंटरनेट डाटा

एटीएम फ्रॉड से परेशान हुए बैंक, जानिए क्या होता है मालवेयर?

सावधान- सस्ता फोन बेचने के नाम पर ऐसे ठग रही हैं फेक ई-कॉमर्स कंपनियां