जल्द मिलेगा फ्री इंटरनेट! ट्राई ने शुरू की कोशिश
फ्री इंटरनेट की चाहत आपके मन में है तो यह जल्दी पूरी हो सकती है और भारत के सभी यूजर्स को फ्री इंटरनेट मिल सकता है।
By MMI TeamEdited By: Updated: Mon, 30 May 2016 12:00 PM (IST)
फ्री इंटरनेट की चाहत आपके मन में है तो यह जल्दी पूरी हो सकती है और भारत के सभी यूजर्स को फ्री इंटरनेट मिल सकता है।दरअसल टेलिकॉम रेग्युलेटरी अथॉरिटी ऑफ इंडिया (ट्राई) ऐसा करने के लिए योजना बनाने पर विचार कर रहा है। इस बाबत ट्राई के चेयरमैन आर.एस. शर्मा ने बताया कि लोगों को कम दरों पर या फिर फ्री इंटरनेट उपलब्ध कराया जाना चाहिए।
पढ़े: स्मार्टफोन को चार्ज करने में आ रही है परेशानी, तो अपनाएं ये टिप्स
ऐसे मिलेगा फ्री इंटरनेट
शर्मा ने कहा कि फ्री इंटरनेट की सुविधा टोल फ्री लैंडलाइन नंबर्स की तरह ही मिलेगी। इसके द्वारा इंटरनेट लोगों तक पहुंचेगा। ट्राई प्रमुख ने बताया कि फिलहाल इस प्रस्ताव पर बातचीत चल रही है और ऐसा करने से नेट न्यूट्रिलिटी का कोई उल्लंघन नहीं होगा। उन्होंने आगे कहा कि फ्री इंटरनेट या रियायती दरों पर इंटरनेट सभी को मिलना चाहिए और इसे किसी एक मोबाइल सर्विस के यूजर्स तक नहीं सीमित नहीं रखना चाहिए।
शर्मा ने कहा कि फ्री इंटरनेट की सुविधा टोल फ्री लैंडलाइन नंबर्स की तरह ही मिलेगी। इसके द्वारा इंटरनेट लोगों तक पहुंचेगा। ट्राई प्रमुख ने बताया कि फिलहाल इस प्रस्ताव पर बातचीत चल रही है और ऐसा करने से नेट न्यूट्रिलिटी का कोई उल्लंघन नहीं होगा। उन्होंने आगे कहा कि फ्री इंटरनेट या रियायती दरों पर इंटरनेट सभी को मिलना चाहिए और इसे किसी एक मोबाइल सर्विस के यूजर्स तक नहीं सीमित नहीं रखना चाहिए।