रिलायंस जिओ के ग्राहकों के लिए बड़ी खुशखबरी, तेजी से कम हुआ नेटवर्क कंजेशन
जिओ को प्वाइंट ऑफ इंटरकनेक्शन उपलब्ध कराने के मामले में काफी सुधार आया है, जिसके चलते नेटवर्क कंजेशन और कॉल ड्रॉप पहले से कम हुआ है
नई दिल्ली। रिलायंस जिओ के ग्राहकों के लिए एक बड़ी खबर है। दरअसल, टेलीकॉम रेगुलेटरी अथॉरिटी ऑफ इंडिया यानि TRAI के मुताबिक जिओ के नेटवर्क पर कंजेशन लेवल तेजी से कम हुआ है। आपको बता दें कि जिओ को प्वाइंट ऑफ इंटरकनेक्शन यानि PoI उपलब्ध कराने के मामले में काफी सुधार आया है, जिसके चलते नेटवर्क कंजेशन और कॉल ड्रॉप पहले से कम हुआ है। हालांकि, भारती एयरटेल के लिए कंजेशन लेवल आठ सर्कल में तय सीमा 0.5 फीसदी से ज्यादा है।
TRAI ने उठाए ये कदम:जिओ को पर्याप्त PoI उपलब्ध न कराने के चलते कंपनी ने दूसरी टेलिकॉम कंपनियों पर 3,050 करोड़ रुपये पर जुर्माना लगाने की भी सिफारिश की थी। जिसके बाद आईडिया और वोडाफोन ने जुर्माना लगाने के मामले को दिल्ली हाईकोर्ट में चुनौती दी थी।
जिओ का क्या है कहना?
जिओ ने हाल ही में कहा था कि उसके नेटवर्क से एयरटेल के नेटवर्क पर होने वाली प्रत्येक 1,000 कॉल के लिए फेलियर रेट अभी भी 175 कॉल का बना हुआ है, जबकि सर्विस क्वॉलिटी रेगुलेशन्स में इसके लिए तय सीमा प्रत्येक 1,000 कॉल में से 5 की है।
एयरटेल और आइडिया ने जिओ के फ्री ऑफर को दी थी चुनौती:
टेलिकॉम कंपनियां एयरटेल और आईडिया ने टेलीकॉम ट्रिब्यूनल में जिओ के फ्री वॉयस और डाटा सर्विसेज पर रोक लगाने के लिए याचिका दायर की थी। आइडिया ने कहा है कि ट्राई के सर्विस क्वॉलिटी के नॉर्म्स PoI उपलब्ध कराने पर उसके रूल्स के विपरीत हैं।