Move to Jagran APP

खरीदना चाहते हैं DSLR कैमरा तो इस लिस्ट पर डालें एक नजर

जानते हैं कुछ ऐसे DSLR कैमरों के बारे में जिन्हें आप कभी भी खरीद सकते हैं

By Joyeeta BhattacharyaEdited By: Updated: Sun, 30 Jul 2017 01:00 PM (IST)
खरीदना चाहते हैं DSLR कैमरा तो इस लिस्ट पर डालें एक नजर

नई दिल्ली (जेएनएन)। बेहतरीन फोटोग्राफी के लिए DSLR कैमरा ही बेस्ट ऑप्शन है। फोटोग्राफी के शौकीन लोगों को DSLR कैमरे से तस्वीरें खींचना ज्यादा पसंद होता है। इन कैमरों से खींची तस्वीरों की क्वालिटी बेहतर होती है। साथ ही इनकी पिक्चर क्वालिटी काफी क्लियर होती है। DSLR कैमरे का खास इस्तेमाल प्रोफेशनल स्पो र्ट्स फोटोग्राफर्स, प्रेस फोटोग्राफर्स और वाइल्डैलाइफ फोटोग्राफर्स करते है। तो आइए जानते हैं कुछ ऐसे DSLR कैमरों के बारे में जिन्हें आप कभी भी खरीद सकते हैं...

Canon EOS 1300D

कैनन का EOS 1300D कैमरा DSLR में सबसे कम कीमत में उपलब्ध हैं। इसमें 18 मेगापिक्सल CMOS सेंसर, 1 क्रॉस-टाइप AF पॉइंट के साथ 9 AF- पॉइंट, 100-6400 की एक आईएसओ रेंज (विस्तार करने के लिए 12,800) और वाई-फाई और एनएफसी जैसे फीचर दिए गए है। इसमें दिए गए वाई-फाई और एनएफसी की मदद से कैमरे के सभी तस्वीरों को आप स्मार्टफोन में ट्रांसफर कर सकते हैं।

Canon EOS 1300D

Nikon D3300

यह एक बेहतर किफायती कैमरा है। यह 24 मेगापिक्सल CMOS सेंसर, 11 AF पॉइंट (एक केंद्र क्रॉस टाइप प्वाइंट के साथ), IOS रेंज की 100-12,800 और 60 एफपीएस पर फुल एचडी वीडियो के साथ आता है। हालांकि दूसरे DSLR कैमरों के मुकाबले में निकॉन डी 3300 में थोड़े कम फीचर्स दिए गए है। इसकी बेहतर फोटो क्वालिटी और बेहतरीन परफॉर्मेंस के कारण यह कैमरा आपका पहला डीएसएलआर बन सकता है।

Canon EOS 750D

यह कैमरा उन लोगों की पहली पसंद बन सकती है जो लोग नई-नई फोटोग्राफी सीख रहे हैं। यह एक टचस्क्रीन डिस्प्ले के साथ आता है। यूजर्स इसके डिस्प्ले को टच करके भी फोटोज क्लिक कर सकते हैं। कैनन के इस कैमरे में 18 मेगापिक्सेल CMOS सेंसर है और 9-पॉइंट आल क्रॉस-टाइप F सिस्टम हैं, जो शानदार तस्वीरों और वीडियो फुटेज को कैप्चर करता है।

Canon EOS 750D

Nikon D5500

निकॉन D500 अभी तक के देखे गए कैमरों में बेस्ट है। यह कैनन 750 डी को टक्कर देता है। इसमें टच स्क्रीन डिस्प्ले, बिल्ट-इन वाई-फाई, और ट्वीड डिजाइन जैसे फीचर्स शामिल किए गए हैं। इसमें 39 फोकस पॉइंट हैं (जैसा कि 750 डी पर है)। कुल मिलाकर, निकॉन D500 कैमरे का लुक काफी अच्छा है। साथ ही शूटिंग के दौरान यह अच्छा परफॉर्मेंस देता है।

यह भी पढ़ें:

गूगल पिक्सल और आईफोन 8 की जानकारी हुई लीक, देखें तस्वीरें

अमेजन और फ्लिपकार्ट पर शुरु होगी इन स्मार्टफोन्स की बिक्री, मिलेगा 100 जीबी तक अतिरिक्त डाटा

बजट से मिडरेंज तक के ये हैं 5000 एमएएच बैटरी से लैस टॉप 7 स्मार्टफोन्स