Twitter ने लॉन्च किया ‘ट्विटर लाइट’, अब बचेगा 70 प्रतिशत मोबाइल डाटा
ट्विटर लाइट का साइज़ महज़ 1MB से भी कम है। ट्विटर लाइट के इस्तेमाल से कंटेंट 30 फीसदी तेजी से लोड होंगे और 70 फीसदी तक मोबाइल डाटा की बचत होगी
नई दिल्ली। माइक्रोब्लॉगिंग साइट ट्विटर ने ट्विटर ‘लाइट’ वर्जन भारत में पेश किया है| इसे ‘ट्विटर लाइट’ नाम से पेश किया गया है। ट्विटर लाइट की खासियत यह है की इसके इस्तेमाल से बहुत ही कम डाटा खर्च होगा। इस एप का साइज 1MB से भी कम है। अपनी इस नई सर्विस को लेकर ट्विटर का कहना है कि- इस एप के यूज से 3जी मोबाइल पर 5 सेकेंड कम में डाटा लोड होगा| हालांकि इसमें फोटो और वीडियो ब्लर हो सकते हैं। ट्विटर का दावा है कि ट्विटर लाइट के इस्तेमाल से कंटेंट 30 फीसदी तेजी से लोड होगा और 70 फीसदी तक मोबाइल डाटा की बचत होगी।
क्या है ट्विटर लाइट और कैसे करें यूज ?
इस नए वर्जन की घोषणा ट्विटर ने अपने आधिकारिक ब्लॉग पर एक पोस्ट डालकर की है। आपको बता दें कि इस लाइट वर्जन का 30 फीसदी तेज लॉन्च टाइम है| इसके अलावा आप इसके माध्यम से तेजी से नेविगेशन भी कर सकते हैं। इस एप में टाइमलाइन, ट्वीट, डायरेक्ट मैसेज, ट्रेंड, प्रोफाइल्स, मीडिया अपलोड, नोटिफिकेशन और बहुत कुछ मौजूद है। इससे आपके मोबाइल डाटा के इस्तेमाल में कमी आएगी।
क्या होगा खास?
साथ ही आपको बता दें कि ट्विटर लाइट में गूगल क्रोम और एंड्रायड डिवाइस में मौजूद अन्य डिवाइस में कुछ अलग फीचर्स जैसे पुश नोटिफिकेशन आदि है। इसके साथ ही इसमें आपको ऑफलाइन सपोर्ट भी मिल रहा है। इसे आप दुनियाभर में mobile.twitter.com पर जाकर अपने स्मार्टफोन या टैबलेट में डाउनलोड कर सकते हैं। इसके अलावा आपको बता दें कि ये 42 भाषाओँ को भी सपोर्ट करता है और इनमें हिंदी, बंगाली, कन्नड़, तमिल, गुजराती और मराठी शामिल है।
यह भी पढ़ें,
अपने एंड्रायड फोन में किसी भी एप के पुराने वर्जन को इस तरह कर सकते हैं दोबारा इंस्टॉल