अमेजन और फ्लिपकार्ट के बीच छिड़ा डिस्काउंट वार, ग्राहकों को होगा बंपर फायदा
एक तरफ अमेजन ग्रेट इंडियन सेल शुरु करेगी तो वहीं, फ्लिपकार्ट मेगा सेल का आयोजन करने की तैयारी में है
नई दिल्ली (जेएनएन)। ई-कॉमर्स जगत की दो दिग्गज कंपनियां फ्लिपकार्ट और अमेजन के बीच जंग छिड़ गई है। दोनों ही कंपनियां ग्राहकों को इस महीने सेल के तहत धमाकेदार ऑफर देने की तैयारी में हैं। इस दौरान ग्राहकों को इस सेल में कस्टमर्स को बडे़ डिस्काउंट्स पर प्रोडक्ट्स खरीदने का बेहतरीन मौका मिलेगा। एक तरफ अमेजन ग्रेट इंडियन सेल शुरु करेगी तो वहीं, फ्लिपकार्ट मेगा सेल का आयोजन करने की तैयारी में है।
अमेजन-फ्लिपकार्ट के बीच महायुद्ध:जहां एक तरफ अमेजन इंडिया ग्राहकों के लिए एक बार फिर ग्रेट इंडियन सेल लेकर आई है। यह सेल 11 मई से शुरु होकर 14 मई तक चलेगी। इस दौरान स्मार्टफोन, एक्सेसरी और अन्य इलेक्ट्रॉनिक प्रोडक्ट्स पर 50 फीसद तक का डिस्काउंट दिया जाएगा। साथ ही सिटीबैंक कार्ड यूजर्स को कैशबैक ऑफर भी दिया जाएगा। इसके अलावा भी कई ऑफर्स दिए जा रहे हैं। तो चलिए आपको बताते हैं कि किस प्रोडक्ट पर कितना डिस्काउंट दिया जा रहा है। वहीं, दूसरी तरफ फ्लिपकार्ट अपनी दसवीं सालगिरह पर बिग10 मेगा सेल का आयोजन करेगी। यह सेल 14 मई से 18 मई तक चलेगी। इस दौरान कई प्रोडेक्ट्स पर 80 फीसद तक डिस्काउंट ऑफर दिया जाएगा। फ्लिपकार्ट ने इस सेल से तीन से चार गुना रेवन्यू बढ़ोतरी होने की उम्मीद लगाई है।
फ्लिपकार्ट के प्रवक्ता के मुताबिक, यह सेल उनकी पहले की द बिग बिलियन डेज से अलग है। यह एक महासेल है। इसे पिछले साल भी आयोजित किया गया था। कंपनी ने दावा किया है कि वो डिस्काउंट के अलावा 10 बड़े ऑफर्स भी देगी। वहीं, अमेजन ने भी यूजर्स को कई बड़े धमाकेदार ऑफर देने का वादा किया है।
यह भी पढ़ें:
अमेजन ग्रेट इंडियन सेल 11 मई से होगी शुरु, स्मार्टफोन्स पर मिल रहा है 50 फीसद तक का डिस्काउंट
Nokia 6 का सिल्वर कलर वेरिएंट ऑनलाइन हुआ लीक, 4 GB रैम और 32 GB स्टोरेज से हो सकता है लैस