Move to Jagran APP

वनप्लस 3 को अमेजन इंडिया पर यूजर्स ने दी 2016 के बेस्ट स्मार्टफोन की रेटिंग

वनप्लस 3 स्मार्टफोन को भारतीय यूजर्स ने अमेजन इंडिया ई-कॉमर्स पोर्टल पर सर्वश्रेष्ठ स्मार्टफोन की रेटिंग दी है

By Shilpa SrivastavaEdited By: Updated: Fri, 18 Nov 2016 12:51 PM (IST)
Hero Image

नई दिल्ली। वनप्लस 3 स्मार्टफोन को भारतीय यूजर्स ने अमेजन इंडिया ई-कॉमर्स पोर्टल पर सर्वश्रेष्ठ स्मार्टफोन की रेटिंग दी है| वनप्लस 3 स्मार्टफोन को यह सम्मान उन उपभोक्ताओं की ओर से मिला है, जिन्होंने भारत में केवल अमेजन पर उपलब्ध वनप्लस 3 खरीदा है| उपयोगकर्ताओं ने इसे 4.4/5 रेटिंग दी है, जो इसके लॉन्च होने के बाद इस प्लेटफॉर्म पर उपलब्ध किसी भी स्मार्टफोन के मुकाबले सबसे अधिक है|

कंपनी के निदेशक का है क्या कहना?

वनप्लस 3 को भारतीय बाजार में जून 2016 में लॉन्च किया गया था| अमेजन इंडिया के निदेशक (कंज्यूमर इलेक्ट्रॉनिक्स) अरुण श्रीनिवासन ने कहा, "हम मानते हैं कि ग्राहकों के रिव्यू एवं उत्पाद की रेटिंग, उत्पाद की क्वालिटी एवं ग्राहकों की संतुष्टि मापने की सबसे निष्पक्ष एवं प्रभावशाली प्रक्रिया है| वन प्लस टीम को बधाई कि उन्होंने ऐसा स्मार्टफोन बनाया, जिसे पूरे भारत के ग्राहकों ने व्यापक तौर पर पसंद किया|" इंडिया वनप्लस के महाप्रबंधक विकास अग्रवाल ने कहा, "हमें यह सम्मान पाने की खुशी है| वनप्लस 3 को मीडिया, उद्योग, उपयोगकर्ताओं और प्रशंसकों की काफी सराहना मिली है

क्या है इस फोन में खास?

वनप्लस 3 में बेहतर डैश चार्जिग तकनीक, शानदार डिजाईन एवं अत्याधुनिक विशेषताएं हैं| वनप्लस 3 ने स्मार्टफोन बाजार में न केवल हलचल मचा दी बल्कि प्रीमियम फ्लैगशिप श्रेणी में नए मापदंड भी स्थापित कर दिए है| वनप्लस 3 में 6 जीबी रैम, 16 मेगापिक्सल का रियर कैमरा, 8 मेगापिक्सल फ्रंट कैमरा, फुल एचडी रिजॉल्यूशन के साथ ऑप्टिक एमोलेड कैपेसिटिव टच स्क्रीन, अल्ट्रा-फास्ट सेरेमिक फिंगरप्रिंट स्कैनर, एंड्रॉयड मार्शमैलो 6.0.1 के साथ ऑक्सीजन ओएस, क्वाड-कोर क्वालकोम स्नैपड्रैगन 820 प्रोसेसर है| यह फोन VOLTE के साथ 4जी डुअल नैनो सिम कार्ड सपोर्ट करता है| भारत में वनप्लस 3 के दोनों वर्जन केवल अमेजन इंडिया पर 27,999 रुपये में उपलब्ध है|