Move to Jagran APP

Valentine Day पर नहीं होगी आपकी जेब खाली, 500 रुपये से कम में खरीदें ये शानदार Gifts

हम सभी जानते है कि टेक्नोलॉजी लोगों को काफी पसंद आती हैं। अगर आपका पार्टनर टेक्नोलॉजी पसंद करता है तो ये तोहफे उसे जरुर पसंद आएंगे। ये सभी गिफ्ट्स 500 रुपये के अंदर आते हैं

By Shilpa SrivastavaEdited By: Updated: Tue, 14 Feb 2017 10:39 AM (IST)
Valentine Day पर नहीं होगी आपकी जेब खाली, 500 रुपये से कम में खरीदें ये शानदार Gifts

नई दिल्ली। आज वैलेंटाइन डे है और सभी लोग अपने गर्लफ्रेंड या बॉयफ्रेंड को कोई न कोई तोहफा जरुर देंगे। कई लोगों के पास बजट की भी दिक्कत होगी। अगर आपका बजट कम है और आप अपने साथी के लिए तोहफा लेना चाहते हैं, तो हम आपके लिए कुछ गिफ्ट्स की लिस्ट लेकर आएं हैं। इन गिफ्ट्स से आप अपने वैलेंटाइन डे को खास बना सकते हैँ। तो जरा एक नजर डालिए नीचे दी गई इस लिस्ट पर। अब ये तो हम सभी जानते है कि टेक्नोलॉजी लोगों को काफी पसंद आती हैं। अगर आपका पार्टनर टेक्नोलॉजी पसंद करता है तो ये तोहफे उसे जरुर पसंद आएंगे। ये सभी गिफ्ट्स 500 रुपये के अंदर आते हैं।

मोबाइल होल्डर: यह एक शानदार गिफ्ट है। मोबाइल होल्डर काफी काम आ सकता है। यह न केवल दिखने में अच्छा है बल्कि काफी मजबूत भी है। इसका साइज भी काफी अच्छा है और यह वजन में भी हल्का है।

हेडफोन: यह एक स्टाइलिश हैंडफ्री हेडसेट है। इसका हाई-क्वालिटी वायर हेडसेट आपके म्यूजिक का मजा दोगुना कर देगा।

शॉपएआईएस वीआर बॉक्स: आजकल हर कोई वीआर हेडसेट इस्तेमाल करता है। अगर आपके पार्टनर को वीआर का शौक है तो यह शानदार गिफ्ट आपके वैलेंटाइन डे को और खास बना सकता है।

सेल्फी स्टिक: सेल्फी लेना आजकल काफी आम हो गया है। फोटो खींचवाने से ज्यादा लोग सेल्फी लेते हैं। इस वेलेंटाइन डे आप अपने साथी को सेल्फी स्टिक गिफ्ट कर सकते हैं। अगर उसे सेल्फी लेना पसंद है, तो उसे ये गिफ्ट पसंद आएगा।

सुपर मिनी ब्लूटूथ इयर फोन हेडसेट: यह हेडसेट साइज में काफी कम और कॉम्पैक्ट भी है। इसके जरिए बात भी की जा सकती है।

फिलिप्स हेडफोन: फिलिप्स के ये शानदार हैडफोन मोबाइल और टैबलेट दोनों के साथ काम कर सकते हैं।

यह भी पढ़े,

यह कंपनी महज 24 रुपये में देगी 1जीबी 3G डाटा, जानें कैसे उठाएं ऑफर का लाभ

आंखों के इशारे पर अनलॉक होगा iPhone, आइरिस स्कैनिंग होगी सबसे बड़ी खासियत

महज 2233 रुपये प्रति महीना में घर ले जाएं Yu Yureka Plus स्मार्टफोन, जानें कैसे