वीवो V5 Plus IPL लिमिटेड एडिशन आज से सेल के लिए उपलब्ध, मिल रहा 18000 रुपये तक का ऑफर
Vivo V5 Plus का PL लिमिटेड एडिशन आज से भारत में सेल के लिए उपलब्ध करा दिया गया है
नई दिल्ली। हाल ही में स्मार्टफोन निर्माता कंपनी वीवो ने अपने V5 Plus हैंडसेट का IPL लिमिटेड एडिशन पेश किया है। इसकी कीमत 25,990 रुपये है। यह फोन आज से भारत में सेल के लिए उपलब्ध करा दिया गया है। ग्राहक इसे ई-कॉमर्स वेबसाइट फ्लिपकार्ट, रिटेल स्टोर और वीवो के एक्सक्लूसिव स्टोर्स से खरीद सकते हैं। इस फोन के रियर पैनल पर IPL का लोगो दिया गया है। साथ ही यह मैट ब्लैक कलर वेरिएंट में उपलब्ध है। फ्लिपकार्ट इस फोन पर 18,000 रुपये तक का एक्सचेंज ऑफर भी दे रहा है। अगर ग्राहक पूरी एक्सचेंज वैल्यू लेने में कामयाब हो जाते हैं, तो उन्हें यह फोन मात्र 7,990 रुपये में खरीदा जा सकता है।
Vivo V5 Plus के फीचर्स:
इसमें 5.5 इंच का फुल-एचडी डिस्प्ले दिया गया है, जिसका स्क्रीन रेजोल्यूशन 1080×1920 पिक्सल है। यह फोन 2.0 गीगाहर्ट्ज ऑक्टा-कोर स्नैपड्रैगन प्रोसेसर और 4 जीबी रैम से लैस है। फोन में 64 जीबी की इंटरनल मेमोरी दी गई है, जिसे बढ़ाया नहीं जा सकता है। फोटोग्राफी के लिए इसमें डुअल फ्रंट कैमरा दिया गया है। इसके फ्रंट कैमरा में एक सेंसर 20 मेगापिक्सल का और दूसरा सेंसर 8 मेगापिक्सल का है। वहीं, इसमें 16 मेगापिक्सल का रियर कैमरा दिया गया है। इसका फ्रंट कैमरा सोनी IMX376 1/2.78 इंच सेंसर, f/2.0 अपर्चर और 5P लेंस सिस्टम जैसे फीचर्स से लैस है।
यह फोन एंड्रायड 6.0 मार्शमैलो पर काम करता है, जिसपर फनटच ओएस 3.0 की स्कीन दी गई है। फोन को पावर देने के लिए इसमें 3055 एमएएच की बैटरी दी गई है, जो फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है। कनेक्टिविटी के लिए इसमें 4जी एलटीई, वाई-फाई 802.11, ब्लूटूथ 4.0 और जीपीएस जैसे फीचर्स दिए गए हैं।
यह भी पढ़ें,
दमदार साउंड क्वालिटी के साथ आने वाले इन 9 कूल ईयरफोन्स की कीमत है 1000 रुपये से भी कम