Vivo V5s स्मार्टफोन फ्लिपकार्ट पर 18000 रुपये तक के ऑफर के बाद मिल रहा 990 रुपये में
अगर ग्राहक अपना पुराना फोन देकर इस फोन को खरीदते हैं तो उन्हें इस फोन पर 18,000 रुपये तक का ऑफ मिल सकता है
नई दिल्ली (जेएनएन)। चीन की स्मार्टफोन निर्माता कंपनी वीवो ने कुछ ही दिन पहले अपना सेल्फी हैंडसेट वी5एस लॉन्च किया था। इस फोन को खासतौर से सेल्फी लवर्स के लिए पेश किया गया था। इसे फोन की बिक्री ई-कॉमर्स वेबसाइट फ्लिपकार्ट पर शुरु कर दी गई है। इस फोन पर नो कॉस्ट ईएमआई और एक्सचेंज ऑफर दिया जा रहा है। अगर ग्राहक अपना पुराना फोन देकर इस फोन को खरीदते हैं तो उन्हें इस फोन पर उन्हें 18,000 रुपये तक का ऑफ मिल सकता है। जिसके बाद इस फोन को 990 रुपये में खरीदा जा सकता है।
फोन की स्पेसिफिकेशन्स:
वीवो के इस फोन में 5.5 इंच का एचडी डिस्प्ले है। गोरिल्ला ग्लास प्रोटेक्शन के साथ स्क्रीन आई प्रोटेक्शन मोड के साथ आएगी। फोन की बेहतर परफॉरमेंस के लिए इसमें 4 GB रैम के साथ 1.5 गीगाहर्ट्ज ऑक्टा-कोर मीडियाटेक एमटी6750 प्रोसेसर दिया गया है। यह फोन एंड्रायड 6.0 मार्शमैलो पर आधारित फनटच ओएस 3.0 पर चलेगा। स्टोरेज की बात करें तो वीवो का यह वेरिएंट 64 GB इनबिल्ट मेमोरी के साथ आता है। जरुरत पड़ने पर माइक्रो एसडी कार्ड के इस्तेमाल से इसे 256GB तक बढ़ाया जा सकता है। फोन हाइब्रिड सिम स्लॉट के साथ आता है। यानि आप माइक्रो एसडी कार्ड या दूसरे सिम कार्ड में से एक का ही चुनाव कर सकते हैं। इस फोन को पावर देने का काम करेगी 3000 एमएएच की बैटरी।
कैमरा:
इस फोन का सबसे अहम फीचर कैमरे है। कैमरा इस फोन की अहम खासियत है। इस फोन का सेल्फी कैमरा 20 मेगापिक्सल का है और रियर कैमरा 13 मेगापिक्सल का है। यूजर्स को सेल्फी का बेहतर अनुभव प्राप्त हो इसके लिए फ्लैश भी दिया गया है। इसी के साथ यूजर सेल्फी कैमरा से फुल एचडी वीडियो रिकॉर्डिंग भी कर पाएंगे। रियर कैमरे के फीचर्स की बात करें तो यह ऑटो फोकस और फेस डिटेक्शन जैसे फीचर्स के साथ आता है।
कनेक्टिविटी:
फिंगरप्रिंट सेंसर से लैस इस स्मार्टफोन में एक्सेलेरोमीटर, एंबियंट लाइट, प्रॉक्सिमिटी, ई-कंपास और जायरोस्कोप सेंसर दिए गए हैं। इस फोन में 4जी वीओएलटीई, ब्लूटूथ 4.0, वाई-फाई 802.11 बी/जी/एन/एसी, एनएफसी और जीपीएस शामिल हैं।
यह भी पढ़ें:
Sony Xperia X Ultra 6.4 इंच डिस्प्ले और 19 MP कैमरा के साथ हुआ लीक