Move to Jagran APP

Vivo का खास V5s स्मार्टफोन 27 अप्रैल को होगा लॉन्च, सेल्फी होगी दमदार

वीवो V5s को सेल्फी सेंट्रिक कैमरा के साथ लॉन्च करेगी

By Joyeeta BhattacharyaEdited By: Updated: Tue, 18 Apr 2017 07:00 PM (IST)
Hero Image
Vivo का खास V5s स्मार्टफोन 27 अप्रैल को होगा लॉन्च, सेल्फी होगी दमदार

नई दिल्ली (जेएनएन)। स्मार्टफोन निर्माता कंपनी वीवो जल्द ही अपने V5 सीरिज में एक नया स्मार्टफोन लॉन्च करने की तैयारी में हैं। विवो द्वारा पिछले साल V5 लॉन्च करने के बाद वीवो ने इस साल V5 प्लस स्मार्टफोन को लॉन्च किया है। अब कंपनी अपना नया स्मार्टफोन वीवो V5s को बाजार में उतरने की तैयारी में हैं। हाल ही में आई एक खबर के अनुसार वीवो 27 अप्रैल को विवो V5s स्मार्टफोन की घोषणा कर सकती है। वीवो के पुराने मॉडल की तरह वीवो V5s को भी सेल्फी सेंट्रिक के साथ लॉन्च करेगी।

रिपोर्ट के मुताबिक, वीवो V5s में लगभग सारे स्पेसिफिकेशन, फ़ीचर और डिज़ाइन V5 के तरह ही हैं। फोनराडार के मुताबिक, वीवो V5s स्मार्टफोन एक मेटल यूनिबॉडी से डिज़ाइन किया होगा। इसमें 5.5 इंच एचडी डिस्प्ले दिया होगा जो 2.5D कर्व्ड कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास से सुरक्षित होगा। इस स्मार्टफोन में V5 की तरह ही MT6750 चिपसेट और 4 GB रैम हो सकती हैं।

फोन में हो सकते ये फीचर्स:

इस स्मार्टफोन की खासियत इसका कैमरा होगा, जो कि #Perfectselfie हैशटैग के साथ लॉन्च किया जाएगा। इसमें इसके फ्रंट कैमरा को हाईलाइट किया गया है जो कि 20 MP कैमरा सोनी IMX376 सेंसर और f/2.0 अपर्चर के साथ लॉन्च हो सकता है। जैसा कि V5 में दिया गया था। इअसके साथ ही इसमें 13 MP कैमरा, PDAF और f/2.2 अपर्चर के साथ रियर कैमरा दिया जा सकता है। डिवाइस में 3000 mAh की बैटरी मौजूद हो सकती है। इसके अलावा फोन का फोन का डाइमेंशन 153.8x75.5x7.55mm और वज़न 154 ग्राम होगा। ड्यूल सिम सपोर्टेड इस स्मार्टफोन में 64 GB की स्टोरेज होगी जिसे माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए 128 GB तक बढ़ाया जा सकेगा।

कनेक्टिविटी के लिए इस स्मार्टफोन में 4G LTE, वाई-फाई, ब्लूटूथ, जीपीएस, 3.5 mm पोर्ट और एक माइक्रोयूएसबी 2.0 पोर्ट जैसे फ़ीचर मौजूद होंगे। यह फोन एंड्राइड 6.0 मार्शमैलो पर आधारित होगा। एक रिपोर्ट के मुताबिक, वीवो इस फोन को 18,990 रुपये कीमत के साथ लॉन्च कर सकती है। इनवाइट के मुताबिक, वीवो वी5एस को मैट ब्लैक कलर वेरिएंट में उपलब्ध कराया जा सकता है।

यह भी पढ़ें,

आइडिया जून में शुरु करने जा रही है पेमेंट बैंक सर्विस, जानिए आम आदमी को मिलेंगे क्या फायदे

Oppo F3 प्लस के ब्लैक एडिशन की बिक्री भारत में हुई शुरु, डुअल सेल्‍फी कैमरा है खासियत

रिलायंस जियो ने पेश किया इंटरनेशनल कॉलिंग प्लान, कर पाएंगे महज 3 रुपये प्रति मिनट में बात