Vivo Y53 बजट स्मार्टफोन भारत में जल्द होगा लॉन्च, कीमत मात्र 9990 रुपये
महेश टेलिकॉम ने अपने ट्विटर पेज पर Vivo Y53 की फोटो का स्क्रीनशॉट पोस्ट किया है
नई दिल्ली। मुंबई के मोबाइल रिटेलर महेश टेलिकॉम ने Vivo Y53 की फोटो का स्क्रीनशॉट पोस्ट किया है। साथ ही इसकी कीमत 9,990 रुपये बताई है। महेश टेलिकॉम के ट्विटर पेज के मुताबिक, यह फोन जल्द ही भारत में उपलब्ध कराया जाएगा। फिलहाल वीवो ने इस फोन की उपलब्धता के बारे में कोई आधिकारिक जानकारी नहीं दी है। खबरों की मानें तो इस फोन की सीधी टक्कर शाओमी रेडमी नोट 4 और मोटो ई3 पावर से होगी।
Budget Smartphone #VIVO Y53 First Impressions [HINDI] https://t.co/dd6Ba9cw70 pic.twitter.com/JkWzXPGLGz
— Mahesh Telecom (@MAHESHTELECOM) March 16, 2017
Vivo Y53 के फीचर्स: महेश टेलिकॉम के मुताबिक, इसमें 5 इंच का क्यूएचडी डिस्पले दिया गया है। यह फोन 1.4 गीगाहर्ट्ज क्वाड-कोर स्नैपड्रैगन 425 प्रोसेसर और 2 जीबी रैम से लैस होगा। इसमें 16 जीबी की इंटरनल मेमोरी दी गई है, जिसे माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए 256 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है। फोटोग्राफी के लिए इसमें 8 मेगापिक्सल का रियर कैमरा दिया गया है। साथ ही 5 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा भी दिया गया है। फोन को पावर देने के लिए इसमे 2500 एमएएच की बैटरी दी गई है। यह फोन डुअल सिम को सपोर्ट करता है। यह फोन एंड्रायड 6.0 मार्शमैलो पर काम करता है, जिसपर फनटच ओएस 3.0 की स्कीन दी गई है।
इस फोन की सीधी टक्कर शाओमी रेडमी नोट 4 से होगा। इस फोन में 2.5डी कर्व्ड ग्लास के साथ 5.5 इंच का फुल एचडी डिस्पले दिया गया है। यह फोन 2.0 गीगाहर्ट्ज ऑक्टा-कोर स्नैपड्रैगन 625 प्रोसेसर से लैस है। इसकी इंटरनल मेमोरी को माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए 128 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है। यह फोन हाइब्रिड डुअल सिम सपोर्ट करता है। साथ ही शाओमी रेडमी नोट 4 एंड्रायड 6.0 मार्शमैलो पर काम करता हैफोटोग्राफी के लिए इसमें 13 एमपी CMOS के साथ रियर और 5 एमपी फ्रंट कैमरा दिया गया है। इसका रियर कैमरा एलईडी फ्लैश, PDAF, f/2.0 अपर्चर जैसे फीचर्स से लैस है। इसमें 4100 एमएएच की बैटरी दी गई होगा।
यह भी पढ़े,
माइक्रोमैक्स का सस्ता स्मार्टफोन कैनवस मेगा 2 Plus Q426 हुआ लॉन्च, कीमत मात्र 7499 रुपये