जियो को टक्कर देने के लिए वोडाफोन लाया अनलिमिटेड कॉलिंग और 70 जीबी डाटा प्लान
वोडाफोन इंडिया ने एक नया प्लान पेश किया है। इसके तहत 244 रुपये में 1 जीबी 3जी/4जी डाटा प्रतिदिन दिया जाएगा
नई दिल्ली (जेएनएन)। टेलिकॉम कंपनी रिलायंस जियो के नए प्लान को करारा जवाब देने के लिए दूरसंचार कंपनियां एक के बाद एक नए प्लान्स पेश कर रही हैं। एयरटेल, आइडिया और एयरसेल के बाद अब देश की दूसरी सबसे बड़ी टेलिकॉम कंपनी वोडाफोन इंडिया ने एक नया प्लान पेश किया है। इस पैक की कीमत 244 रुपये है। इसकी वैधता 70 दिनों की है। तो चलिए आपको इसके प्लान के बारे में विस्तार से बताते हैं।
क्या है वोडाफोन का नया प्लान?
1- इस प्लान के तहत यूजर्स को 244 रुपये में 1 जीबी 3जी/4जी डाटा प्रतिदिन दिया जाएगा। साथ ही अनलिमिटेड कॉलिंग भी दी जाएगी। इसकी वैधता 70 दिनों की है। आपको बता दें कि यह प्लान केवल वोडाफोन से जुड़ने वाले नए यूजर्स के लिए है। ऐसे में इस प्लान का लाभ केवल पहले और दूसरे रिचार्ज पर ही उठाया जा सकता है। उपरोक्त लाभ केवल पहले रिचार्ज पर ही मिलेंगे। वहीं, अगर यूजर इसी प्लान को दोबारा रिचार्ज कराते हैं तो उन्हें सभी फायदे पहले जैसे ही मिलेंगे। केवल इस प्लान की वैधता 35 दिनों की हो जाएगी।
2- 244 रुपये के अलावा कंपनी एक और 346 रुपये का प्लान लाई है। इसके तहत यूजर्स को प्रतिदिन 1 जीबी डाटा दिया जाएगा। साथ ही किसी भी नेटवर्क पर अनलिमिटेड कॉलिंग दी जाएगी। कॉलिंग के लिए इसमें प्रतिदिन 300 मिनट और हफ्ते में 1200 मिनट दिए जाएंगे। इस प्लान की वैधता 56 दिनों की होगी। आपको बता दें कि अगर कोई यूजर इन प्लान्स को My Vodafone app से रिचार्ज कराता है तो इसे 5 फीसद का कैशबैक दिया जाएगा। यह कैशबैक टॉकटाइम के तौर पर मिलेगा।
आइडिया ने भी पेश किए थे नए प्लान:
वहीं, इससे पहले आइडिया सेल्यूलर ने 2 नए प्लान पेश किए थे। पहला प्लान 297 रुपये का तो दूसरा प्लान दूसरा 255 रुपये का है। ये प्लान्स फिलहाल मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ के नए यूजर्स के लिए ही पेश किए गए हैं। साथ ही इन प्लान्स का इस्तेमाल केवल वही यूजर्स कर पाएंगे जो वीवो का हैंडसेट यूज कर रहे हैं। तो चलिए इन प्लान्स पर एक नजर डालते हैं।
क्या है प्लान?
297 रुपये वाले प्लान में वीवो मोबाइल यूजर्स को आइडिया का नया सिम लेने पर प्रतिदिन 1.5 जीबी 2जी/3जी/4जी डाटा दिया जाएगा। साथ ही अनलिमिटेड लोकल-एसटीडी वॉयस कॉलिंग भी दी जाएगी। यूजर्स को कॉल करने के लिए हर हफ्ते 1200 मिनट दिए जाएंगे। इस प्लान की वैधता 84 दिन होगी। 84 दिन तक हर रोज 1.5 जीबी डाटा मिलने का सीधा मतलब यूजर्स को इस प्लान के तहत 126 जीबी डाटा दिया जा रहा है।
255 रुपये वाले प्लान में वीवो मोबाइल यूजर्स को आइडिया का नया सिम लेने पर प्रतिदिन 1 जीबी 2जी/3जी/4जी डाटा दिया जाएगा। इस प्लान में यूजर को कॉलिंग सुविधा भी नहीं दी जा रही है। इस प्लान की वैधता 56 दिनों की होगी।
यह भी पढ़ें:
सैमसंग और आईफोन के बाद अब शाओमी रेडमी नोट 4 भी हुआ ब्लास्ट, देखें वीडियो