वोडाफोन रमजान ऑफर: कंपनी दे रही अनलिमिटेड कॉलिंग और 1 जीबी डाटा प्रतिदिन
वोडाफोन ने अपने यूजर्स के लिए 342 और 442 रुपये का प्लान लॉन्च किया है जिसमें उन्हें अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग, नेशनल रोमिंग और 1 जीबी डाटा प्रतिदिन दिया जाएगा
नई दिल्ली (जेएनएन)। देश की दूसरी सबसे बड़ी टेलिकॉम कंपनी वोडाफोन ने रमजान के मौके पर दो नए ऑफर पेश किए हैं। यह प्लान्स कर्नाटक के प्री-पेड यूजर्स के लिए लॉन्च किए गए हैं। इनकी कीमत 342 रुपये और 442 रुपये है। इन प्लान्स के तहत यूजर्स को अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग, नेशनल रोमिंग और 1 जीबी डाटा प्रतिदिन दिया जाएगा। तो चलिए आपको इन प्लान्स की डिटेल्स बता दें।
प्लान्स की डिटेल्स:वोडाफोन रमजाम 342 रुपये वाले प्लान में यूजर्स को अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग, नेशनल रोमिंग और 1 जीबी डाटा प्रतिदिन दिया जाएगा। इसकी वैधता 28 दिनों की होगी। इसके साथ ही 442 रुपये वाले प्लान में भी अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग, नेशनल रोमिंग और 1 जीबी डाटा प्रतिदिन दिया जाएगा। इस प्लान की वैधता 70 दिनों की होगी। इसके अलावा अगर यूजर्स लोकल और एसटीडी कॉल्स का बेस्ट वैल्यू पैक एक्टिवेट करना चाहते हैं तो उनके लिए 12 रुपये का प्लान लेना होगा। इसमें उन्हें 90 दिनों के लिए 30 पैसे प्रति मिनट की दर से चार्ज देना होगा। कर्नाटक को रमजान की बधाई देते हुए वोडाफोन इंडिया के कर्नाटक बिजनेस हेड अमित कपूर ने कहा, “यूजर्स के लिए हम बेस्ट डाटा और टॉकटाइम प्लान लाएं हैं जिससे वो अपने परिजनों से कनेक्ट हो पाएंगे”।
इससे पहले 2जी यूजर्स के लिए दो प्लान्स पेश किए गए थे। इसके तहत मात्र 5 रुपये में अनलिमिटेड डाटा दिया जाएगा। वहीं, 3जी यूजर्स को 19 रुपये में अनलिमिटेड डाटा दिया जाएगा। इन पैक्स की वैधता 1 घंटे की होगी। यूजर्स इसके जरिए वोडाफोन प्ले एप से मक्का और मदीना की लाइव कवरेज भी देख सकते हैं।
यह भी पढ़ें: