Move to Jagran APP
5/5शेष फ्री लेख

एयरटेल को टक्कर देने के लिए वोडाफोन ने भी पेश किया डाटा रोलओवर प्लान

वोडाफोन पोस्टपेड यूजर्स के लिए एक खुशखबरी है। अब यूजर्स अपने पिछले महीने का बचा हुआ डाटा अगले महीने कैरी फॉरवर्ड कर सकते हैं

By Shilpa SrivastavaEdited By: Updated: Thu, 09 Nov 2017 08:30 AM (IST)
Hero Image
एयरटेल को टक्कर देने के लिए वोडाफोन ने भी पेश किया डाटा रोलओवर प्लान

नई दिल्ली (जेएनएन)। देश की दूसरी सबसे बड़ी टेलिकॉम कंपनी वोडाफोन इंडिया ने एयरटेल को टक्कर देने के लिए डाटा रोलओवर सर्विस पेश की है। इस प्लान का लाभ चुनिंदा वोडाफोन रेड पोस्टपेड प्लान यूजर उठा सकते हैं। इससे पहले भारती एयरटेल ने पोस्टपेड यूजर्स के लिए डाटा रोलओवर प्लान पेश किया था जिसके बाद इसे ब्रॉडबैंड यूजर्स के लिए भी जारी किया गया।

वोडाफोन डाटा रोलओवर:

वोडाफोन के रेड पोस्टपेड यूजर्स के मौजूदा बिलिंग साइकल का बचा हुआ डाटा अगली बिलिंग साइकल में जोड़ दिया जाएगा। इस सर्विस का लाभ केवल वही रेड पोस्टपेड यूजर्स उठा सकते हैं जो नए प्लान्स रेड ट्रैवलर, रेड इंटरनेशनल और रेड सिग्नेचर में से किसी एक को चुनेंगे। इसे कंपनी ने unprecedented telecom and value added benefits नाम दिया है।

जानें प्लान की डिटेल्स:

1- वोडाफोन रेड ट्रैवलर प्लान को R (रेगुलर), M (मीडियम) और L (लार्ज) प्लान में बांटा गया है। R (रेगुलर) प्लान 499 रुपये का है। इसके तहत 20 जीबी डाटा दिया जा रहा है। M (मीडियम) प्लान 699 रुपये का है। इसके तहत 35 जीबी डाटा मिलेगा। वहीं, L (लार्ज) प्लान की कीमत 999 रुपये है। इसके तहत 50 जीबी डाटा दिया जाएगा। इसके अलावा तीनों प्लान्स में अनलिमिटेड लोकल/एसटीडी कॉलिंग, रोमिंग कॉल्स और 100 एसएमएस भी दिए जाएंगे।

2- रेड इंटरनेशनल प्लान को भी R (रेगुलर), M (मीडियम) और L (लार्ज) प्लान में बांटा गया है। R (रेगुलर) प्लान 1299 रुपये का है। इसके तहत 75 जीबी डाटा, 100 एसएमएस व 100 मुफ्त ISD मिनट दिए जा रहे हैं। M (मीडियम) प्लान 1699 रुपये का है। इसके तहत 100 जीबी डाटा, 100 एसएमएस व 100 मुफ्त ISD मिनट दिए जा रहे हैं। L (लार्ज) प्लान 1999 रुपये का है। इसके तहत 125 जीबी डाटा, 100 एसएमएस व 300 फ्री ISD मिनट दिए जा रहे हैं। आपको बता दें कि रेड इंटरनेशनल प्लान में ISD मिनट अमेरिका, कनाडा, चीन, हॉंगकॉंग, थाइलैंड, मलेशिया और सिंगापुर के लिए ही दिए जा रहे हैं।

3- वोडाफोन रेड सिग्नेचर प्लान की कीमत 2999 रुपये है। इसके तहत 200 मुफ्त ISD मिनट और एक 200 जीबी डाटा दिया जाएगा।

आपको बता दें कि इन तीनों प्लान्स के तहत अनलिमिटेड नेशनल रोमिंग, फ्री नेटफ्लिक्स, प्ले और मैग्जटर सब्सक्रिप्शन दिया जाएगा। इसके साथ ही रेड शील्ड थेफ्ट और डैमेज प्रोटेक्शन एक्सेस भी दिया जा रहा है। वोडाफोन के मुताबिक, ये प्लान्स आंध्र प्रदेश, मध्य प्रदेश, बिहार, जम्मू और कश्मीर और हिमाचल प्रदेश सर्किल में नहीं मिलेंगे।

एयरटेल होम ब्रॉडबैंड यूजर्स के लिए डाटा रोलओवर ऑफर:

पोस्टपेड यूजर्स के बाद कंपनी ने डाटा रोलओवर ऑफर एयरटेल होम ब्रॉडबैंड इस्तेमाल कर रहे यूजर्स के लिए भी पेश कर दी है। एयरटेल ने कहा है कि ब्रॉडबैंड यूजर्स के लिए डाटा रोलओवर सुविधा के तहत पिछली बिलिंग साइकल का बचा हुआ डाटा अगली बिलिंग साइकल में जोड़ दिया जाएगा। यूजर्स 1000 जीबी तक डाटा कैरी फॉरवर्ड कर पाएंगे। इस डाटा को MyAirtel एप के जरिए ट्रैक किया जा सकेगा। आपको बता दें कि पोस्टपेड यूजर्स के लिए डाटा की सीमा 200 जीबी तक है। भारती एयरटेल होम्स के सीईओ जॉर्ज मैथन ने कहा, “नई सेवा आ जाने के बाद यूजर को बच गए डाटा के बारे में नहीं सोचना होगा। वे आगे भी इसे इस्तेमाल में ला पाएंगे।”

यह भी पढ़ें:

बीते एक महीने में सैमसंग एलजी वीवो आसुस समेत इन स्मार्टफोन्स की कीमतें हुईं कम

अमेजन और फ्लिपकार्ट सेल: स्मार्टफोन के साथ होम अप्लाइंसेज पर मिल रहा है डिस्काउंट

फरवरी में सरकार लाएगी नई दूरसंचार नीति: सिन्हा