वोडाफोन ने 19 रुपये के शुरुआती कीमत के साथ पेश किए SuperDay और SuperWeek प्लान्स
वोडाफोन अपने प्रीपेड यूजर्स के लिए 19 रुपये की शुरू होने वाले किफायती प्लान पेश किए हैं
नई दिल्ली (जेएनएन)। टेलिकॉम सेक्टर में रिलायंस जियो के कदम रखते ही सभी कंपनियों में डाटा प्लान्स और फ्री कॉल को लेकर जंग छिड़ गई है। सभी कंपनियां एक जुट होकर जियो को मात देने के लिए नए-नए ऑफर पेश कर रही हैं। ऐसे में टेलिकॉम ऑपरेटर कंपनी वोडाफोन ने जियो को टक्कर देने के लिए यूजर्स के लिए एक खास ऑफर लेकर आई है। कंपनी ने अपने प्रीपेड यूजर्स के लिए ‘स्पेशल वॉयस प्लस डाटा’ पैक लॉन्च किया है।’ यह प्लान 19 रुपये से शुरू है।
कौन-कौन से हैं प्लान?
आपको बता दें कि, वोडाफोन इंडिया ने अपने प्रीपेड ग्राहकों के लिए 19 रुपये से शुरू होने वाले कुछ सस्ते प्लान्स को पेश किए हैं। यह प्लान दो कैटेगरी में बांटा गया है। इसमें एक दिन (Vodafone SuperDay) और एक हफ्ते (Vodafone SuperWeek) का दो प्लान है। इस प्लान में यूजर्स लोकल और STD कॉल की सुविधा पा सकेंगे।
इन प्लान्स में क्या है खास?
19 रुपये के प्लान (superday) में यूजर्स को एक दिन की वैलिडिटी मिलेगी। यूजर्स को 19 रुपये में अनलिमिटेड वोडाफोन से वोडाफोन लोकल और STD कॉलिंग की सुविधा मिलेगी। इसके साथ 100 MB 4G डाटा भी दिया जाएगा। आपको बता दें कि यह पैक सिर्फ 4G स्मार्टफोन यूजर्स के लिए ही उपलब्ध है।
इसके अलावा दूसरा प्लान 49 और 89 रुपये (SuperWeek) का है। जिसकी वैलिडिटी 7 दिनों के लिए होगी। जिसमे यूजर्स को 49 रुपये के प्लान में वोडाफोन से वोडाफोन लोकल और STD अनलिमिटेड कॉलिंग मिलेगी। इसके साथ ही इसमें 250 MB 4G डाटा दिया जाएगा। यह प्लान भी सिर्फ 4G स्मार्टफोन यूजर्स के लिए ही है।
इसके अलावा 89 रुपये के प्लान में यूजर्स को 7 दिनों की वैलिडिटी मिलेगी। इसमें वोडाफोन से वोडाफोन लोकल STD कॉलिंग अनलिमिटेड है। इसके साथ ही इसमें दूसरे नेटवर्क पर बात करनी के लिए 100 मिनट का टॉकटाइम दिया गया है। इसके अलावा 250 MB 4G डाटा मिलेगा जिसे सिर्फ 4G स्मार्टफोन में यूज किया जा सकेगा।
यह भी पढ़ें:
नोकिया 3, 5 और 6 स्मार्टफोन 13 जून को भारत में हो सकते हैं लॉन्च
8 जून से भारत में प्री आर्डर के लिए उपलब्ध होगा यह स्मार्टफोन
Yu Yureka Black की बिक्री रात 12 बजे से होगी शुरु, स्मार्टफोन पर मिल रहा 8500 रुपये का ऑफर