वोडाफोन अपने यूजर्स को दे रहा फ्री 36 जीबी 4जी डाटा, इस तरह उठाएं ऑफर का लाभ
इस ऑफर का लाभ केवल वही यूजर्स उठा पाएंगे, जो नया 4जी हैंडसेट खरीदेंगे। साथ ही यूजर्स के पास अनलिमिटेड रेड प्लान होना चाहिए, जिसमें 1 जीबी या उससे कम डाटा मिलता हो
नई दिल्ली (जेएनएन)। देश की दूसरी सबसे बड़ी दूरसंचार कंपनी वोडाफोन इंडिया ने हाल ही में पोस्टेपड यूजर्स के लिए एक जबरदस्त ऑफर पेश किया था। इसके तहत पोस्टपेड यूजर्स को नए 4जी हैंडसेट पर हर महीने 9 जीबी 4जी डाटा बिल्कुल मुफ्त दिया जा रहा है। इसी वेबसाइट पर एक और ऑफर दिया गया है, जिसके तहत 12 महीनों तक यूजर्स को हर महीने 3 जीबी 4जी डाटा दिया जाएगा। इस ऑफर का लाभ केवल वही यूजर्स उठा पाएंगे, जो नया 4जी हैंडसेट खरीदेंगे। साथ ही यूजर्स के पास अनलिमिटेड रेड प्लान होना चाहिए, जिसमें 1 जीबी या उससे कम डाटा मिलता हो।
वहीं, जो प्लान पहले पेश किया गया था, जिसमें हर महीने 9 जीबी डाटा दिया जा रहा है, कंपनी ने उस प्लान की भी डिटेल्स दी हैं। अगर प्रीपेड यूजर्स 1,2,3,5 या 7 जीबी 3जी/4जी तक डाटा प्लान रिचार्ज कराते हैं तो वो भी 9 जीबी प्रति महने वाले ऑफर के लिए योग्य होंगे।
पहले भी कंपनी ने लॉन्च किया था प्लान:
इससे पहले कंपनी ने पोस्टपेड यूजर्स को नए 4जी हैंडसेट पर हर महीने 9 जीबी 4जी डाटा बिल्कुल मुफ्त देगा। इसके लिए यूजर्स को किसी तरह का कोई अतिरिक्त शुल्क नहीं देना होगा। यह डाटा यूजर के रेग्यूलर प्लान में मिलने वाले डाटा से अलग होगा। यह ऑफर सीमित समय के लिए ही उपलब्ध है। यह ऑफर कंपनी की वेबसाइट पर Amazing Offers for you सेक्शन में है। इसके लिए आपको Get 9 GB Free for your new smartphone पर क्लिक करना होगा।
यह भी पढ़ें:
बीएसएनएल के नए प्रीपेड ऑफर जियो एयरटेल को दे रहे कड़ी टक्कर, कंपनी ने किया दावा