वोडाफोन लाया महज 55 रुपये में 1जीबी 3जी/4जी इंटरनेट डाटा
लिकॉम कंपनियां के बीच प्राइस वार छिड़ गया है। भारती एयरटेल, बीएसएनएल के बाद वोडाफोन ने भी अपने यूजर्स के लिए एक शानदार प्लान लांच किया है
नई दिल्ली। टेलिकॉम कंपनियां के बीच प्राइस वार छिड़ गया है। भारती एयरटेल, बीएसएनएल के बाद वोडाफोन ने भी अपने यूजर्स के लिए एक शानदार प्लान लांच किया है। इस ऑफर के तहत महज यूजर्स 55 रुपये में 1जीबी डाटा का लाभ उठा सकते हैं। वोडाफोन इंडिया के डायरेक्टर संदीप कटारिया ने कहा कि देश में सिर्फ 5 प्रतिशत यूजर्स के पास 4G फोन है। जिसके चलते कंपनी का टारगेट सिर्फ 5 प्रतिशत नहीं बल्कि 200 मिलियन यूजर हैं। आपको बता दें कि ये ऑफर पहले सिर्फ मुंबई के लिए पेश किया गया था लेकिन अब इसे दिल्ली-एनसीआर, कोलकाता जैसे कई बड़े सर्किल्स में शुरू कर दिया गया है।
क्या है प्लान:इस ऑफर का लाभ उठाने के लिए यूजर्स को 1499 रुपये वाला प्लान रिचार्ज कराना होगा। इसे ऑफलाइन या ऑनलाइन रिचार्ज कराया जा सकता है। इस प्लान में यूजर्स को 15 जीबी 3जी/4जी डाटा दिया जाएगा। जिसकी वैधता 28 दिनों की होगी। अगर आंकड़ों पर ध्यान दिया जाए तो 1जीबी डाटा 55 रुपये में मिलेगा।
इस प्लान के अलावा 1999 रुपये में 20 जीबी डाटा, 750 रुपये में 6जीबी डाटा, 850 रुपये में 7जीबी डाटा और 999 रुपये में 10जीबी 3जी/4जी डाटा दिया जाएगा। ध्यान रहे की हर प्लान हर सर्किल के लिए नहीं है। इसलिए प्लान रिचार्ज कराने से पहले अपने सर्किल का ऑफर जांच लें। रिलायंस जिओ की लांचिंग के बाद से ही टेलिकॉम कंपनियों के बीच सस्ते टैरिफ प्लान लांच करने की होड़ लग गई है। जिसके चलते यूजर्स को सस्ते से सस्ता प्लान यूज करने का मौका मिल रहा है।
यह भी पढ़े,
एटीएम फ्रॉड से परेशान हुए बैंक, जानिए क्या होता है मालवेयर?
सावधान- सस्ता फोन बेचने के नाम पर ऐसे ठग रही हैं फेक ई-कॉमर्स कंपनियां
अरे वाह! एयरटेल दे रहा 1जीबी की कीमत में 10जीबी 4जी डाटा बिल्कुल मुफ्त