बड़ी खबर- आईडिया या जिओ कर सकते हैं वोडाफोन को टेकओवर, बढ़ते कॉम्पटिशन और गिरती कमाई को बताया कारण
टेलिकॉम जगत की दो बड़ी कंपनियों के बीच मर्जर होने की खबरें सामने आ रही हैं। एक रिपोर्ट में दावा किया गया है कि भारतीय टेलिकॉम कंपनी वोडाफोन, रिलायंस जिओ के साथ मर्जर कर सकती है
नई दिल्ली। टेलिकॉम जगत की दो बड़ी कंपनियों के बीच मर्जर होने की खबरें सामने आ रही हैं। एक रिपोर्ट में दावा किया गया है कि भारतीय टेलिकॉम कंपनी वोडाफोन, रिलायंस जिओ के साथ मर्जर कर सकती है। यह दावा एक ब्रिटिश अखबार “द टेलीग्राफ” ने किया है। खबरों के मुताबिक, यह भी कहा जा रहा है कि वोडाफोन आइडिया या फिर किसी और टेलिकॉम कंपनी के साथ भी टाइपअप कर सकता है। अगर वोडाफोन का जिओ या आईडिया के साथ मर्जर होता है, तो यह पहली बार होगा जब देश की कोई दो बड़ी टेलिकॉम कंपनियों टाइपअप करेंगी।
जिओ और आईडिया के बीच हो सकता है मर्जर:जानकारी के मुताबिक, जिओ और आईडिया भी एक दूसरे के साथ मर्जर कर सकते हैं। हालांकि, इस खबर पर काफी हैरान हैं। कुछ एक्सपर्ट्स का मानना है कि जिओ और वोडाफोन का मर्जर संभव नहीं है। वहीं, द टेलिग्राफ अखबार के मुताबिक, इस मर्जर की वजह टेलिकॉम मार्किट में बढ़ते कॉम्पटिशन और गिरती कमाई को बताया जा रहा है।
आपको बता दें कि वोडाफोन देश की दूसरी सबसे बड़ी टेलिकॉम कंपनी है। जिओ की लॉन्चिंग के बाद से कंपनी ने अपने यूजर्स के लिए कई प्लान्स पेश किए हैं। सितंबर 2016 तक कंपनी के पास 20 करोड़ ग्राहक थे। कंपनी के पास ग्राहकों की संख्या तो बढ़ी है, लेकिन उसके वॉयस मिनट्स में 2% की कमी आई है। वहीं, अगर डाटा की बात की जाए तो कंपनी के डाटा यूसेज में 9.8 फीसदी की बढ़ोतरी हुई है।