Move to Jagran APP

वोडाफोन पोस्टपेड और प्रीपेड यूजर्स को दे रहा फ्री 4जी डाटा, ये है शर्त

प्रीपेड यूजर्स वोडाफोन SuperNet 4G SIM में अपग्रेड करते हैं, तो उन्हें 10 दिनों के लिए 4 जीबी डाटा दिया जाएगा। वहीं, पोस्टपेड यूजर्स को यह ऑफर उनकी अगली बिलिंग डेट तक के लिए मिलेगा

By Shilpa SrivastavaEdited By: Updated: Wed, 12 Apr 2017 02:00 PM (IST)
Hero Image
वोडाफोन पोस्टपेड और प्रीपेड यूजर्स को दे रहा फ्री 4जी डाटा, ये है शर्त

नई दिल्ली (जेएनएन)। देश की दूसरी सबसे बड़ी टेलिकॉम कंपनी वोडाफोन इंडिया उन यूजर्स के लिए नया प्लान लाया है, जो 4जी में अपग्रेड करते हैं। इसके तहत यूजर्स को 4 जीबी डाटा दिया जाएगा। यह प्लान उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड के उपभोक्ताओं के लिए लॉन्च किया गया है। कंपनी ने अपने एक बयान में बताया, “अगर प्रीपेड यूजर्स वोडाफोन SuperNet 4G SIM में अपग्रेड करते हैं, तो उन्हें 10 दिनों के लिए 4 जीबी डाटा दिया जाएगा। यह वन टाइम ऑफर है। वहीं, पोस्टपेड यूजर्स को यह ऑफर उनकी अगली बिलिंग डेट तक के लिए मिलेगा”।

आपको बता दें कि वोडाफोन SuperNet 4G सर्विस देश के 17 शहरों में उपलब्ध है, जिसमें केरला, कोलकाता, कर्नाटक, दिल्ली, मुंबई, गुजरात, हरयाणा, उत्तर प्रदेश (ईस्ट), पश्चिम बंगाल, राजस्थान, पंजाब, असम-नॉर्थ ईस्ट, ओडिशा, तमिल नाडू, महाराष्ट्र-गोवा और उत्तर प्रदेश (वेस्ट) शामिल हैं।

खबरों की मानें तो वोडाफोन ने रिलायंस जियो को टक्कर देने के लिए ये प्लान लॉन्च किया है। आपको बता दें कि जियो ने प्राइम यूजर्स के लिए ऑफर लॉन्च किया है। इसके तहत पहला प्लान 309 रुपये का है, जिसमें यूजर्स को पहले रिचार्ज पर अनलिमिटेड डाटा (1 जीबी 4जी स्पीड पर प्रतिदिन), कॉलिंग और एसएमएस की सुविधा दी जाएगी। वहीं, दूसरा प्लान 509 रुपये का है, जिसके तहत यूजर्स को पहले रिचार्ज पर अनलिमिटेड डाटा (2 जीबी 4जी स्पीड पर प्रतिदिन), कॉलिंग और एसएमएस की सुविधा दी जाएगी।

यह भी पढ़ें,

1 करोड़ रुपये जीतकर अमिताभ बच्चन से मिलने का मौका, ये कंपनी लाई है ऑफर

फ्लिपकार्ट पर Samsung Mobile Fest शुरु, 15000 रुपये का स्मार्टफोन मिल रहा महज 990 रुपये में

टाटा ने देश को दिया पहला औद्योगिक रोबोट, जानें कीमत