वोडाफोन के उपभोक्ताओं को सिर्फ 32 रुपये में मिल रहा ये शानदार ऑफर
इसी क्रम में वोडाफोन अपने ग्राहकों के लिए नई स्कीम लेकर आई है। कंपनी की यह स्कीम ग्राहकों के लिए काफी लुभावनी है
By MMI TeamEdited By: Updated: Thu, 05 May 2016 03:02 PM (IST)
तकनीक अब इतनी आगे बढ़ चुकी है की आपको नंबर पोर्टेबिलिटी की सुविधा मिलने लगी है| इसी के साथ रोमिंग पर बात करना भी अब उतना महंगा नहीं रहा जितना की पहले था| यही नहीं आजकल तो लोग समान नंबर रखने के लिए दूसरे राज्यों में भी अपना नंबर रोमिंग पर यूज करते हैं| इसी क्रम में वोडाफोन अपने ग्राहकों के लिए नई नेशनल रोमिंग स्कीम लेकर आई है। कंपनी की यह स्कीम ग्राहकों के लिए काफी लुभावनी है। यह स्कीम दिल्ली के एनसीआर में रहने वाले सभी प्रीपेड ग्राहकों के लिए लाई गई है।
पढ़ें, बार-बार मोबाइल डाटा रिचार्ज के झंझट से ऐसे पाएं छुटकाराआखिर क्या है स्कीम
अपने उपभोक्ताओं की जरुरत को ध्यान में रखते हुए वोडाफोन की इस स्कीम के तहत सभी प्रीपेड उपभोक्ता मात्र 32 रुपये में निशुल्क इनकमिंग और मात्र 80 पैसे प्रति मिनट में लोकल आउटगोइंग की सुविधा उठा सकेंगे। ग्राहक विभिन्न वैधता और टॉक टाइम के लिए 35 से 205 रुपये की रोमिंग स्कीम सेलेक्ट कर कते हैं। यह स्कीम कंपनी दिल्ली के एनसीआर के उपभोक्ताओं की गर्मियों की छुट्टी को और रोमांचक बनाने के लिए लाई है। कंपनी ने रोमिंग पैक की एक्सटेंड वैलिडिटी की सुविधा भी पेश की जिसके द्वारा ग्राहक रोमिंग की चिंता किए बिना अपनी छुट्टियां एक्सटेंड करके इस स्कीम का मजा उठा सकते है।
अपने उपभोक्ताओं की जरुरत को ध्यान में रखते हुए वोडाफोन की इस स्कीम के तहत सभी प्रीपेड उपभोक्ता मात्र 32 रुपये में निशुल्क इनकमिंग और मात्र 80 पैसे प्रति मिनट में लोकल आउटगोइंग की सुविधा उठा सकेंगे। ग्राहक विभिन्न वैधता और टॉक टाइम के लिए 35 से 205 रुपये की रोमिंग स्कीम सेलेक्ट कर कते हैं। यह स्कीम कंपनी दिल्ली के एनसीआर के उपभोक्ताओं की गर्मियों की छुट्टी को और रोमांचक बनाने के लिए लाई है। कंपनी ने रोमिंग पैक की एक्सटेंड वैलिडिटी की सुविधा भी पेश की जिसके द्वारा ग्राहक रोमिंग की चिंता किए बिना अपनी छुट्टियां एक्सटेंड करके इस स्कीम का मजा उठा सकते है।