वोडाफोन ने लॉन्च किया 84GB और 70GB डाटा प्लान, पढ़ें डिटेल्स
अनलिमिटेड कॉल और डाटा की जंग में वोडाफोन और एयरटेल ने अपने प्लान पेश किए हैं
नई दिल्ली (जेएनएन)। टेलिकॉम कंपनियों में अनलिमिटेड कॉलिंग और डाटा प्लान को लेकर छिड़ी जंग थमने का नाम नहीं ले रही है। इसी के तहत वोडाफोन ने अपने प्रीपेड यूजर्स के लिए दो नए प्लान पेश किए हैं। कंपनी 458 रुपये और 509 रुपये के दो प्लान लेकर आई है। इस प्लान के तहत यूजर्स को अनलिमिटेड कॉलिंग और अतिरिक्त डाटा की सुविधा मिलेगी। इसके साथ ही, इन दोनों रीचार्ज पैक में ग्राहकों को देशभर में मुफ्त रोमिंग की सुविधा भी दी जाएगी। वहीं, भारती एयरटेल भी 300GB मोबाइल डाटा प्लान लेकर आई है। इस प्लान की वैलिडिटी 360 दिनों की है। यह सुविधाएं 3,999 रुपये के पैक में मिलेंगी।
509 रुपये वाला प्लान:
इस प्लान में यूजर्स को अनलिमिटेड फ्री लोकल और वॉयस कॉलिंग की सुविधा मिलेगी। वहीं, हर रोज 1 जीबी 3G/4G डाटा भी दिया जाएगा। यूजर्स को रोज 100 फ्री लोकल और नेशनल SMS के साथ ही पूरे देश में रोमिंग की सुविधा भी जाएगी। वोडाफोन ने वॉयस कॉल में रोज की अधिकतम 250 मिनट और हफ्ते के 1000 मिनट की सीमा तय की है। इस पैक की वैलिडिटी 84 दिन की है।
458 रुपये वाला प्लान:
यूजर्स को इस प्लान के तहत अनलिमिटेड फ्री वॉयस कॉल (लोकल+एसटीडी) की सुविधा मिलेगी। साथ ही, रोज के 1 जीबी 3G/4G डाटा भी दिया जाएगा। कंपनी ने इसमें भी रोज के कॉल की समय सीमा तय की है जिसमें अधिकतम 250 मिनट और हफ्ते के 1000 मिनट मिलेंगे। यूजर्स को रोज 100 फ्री लोकल और नेशनल SMS भी दिए जाएंगे। इस पैक की वैलिडिटी 70 दिन की है।
एयरटेल 3,999 रुपये की प्लान डिटेल्स:
भारती एयरटेल इस प्लान के तहत अनलिमिटेड लोकल और एसटीडी कॉल्स के साथ 300GB डाटा ऑफर कर रहा है। इन सुविधाओं का लाभ 360 दिनों के लिए उठाया जा सकता है यानि की इसकी वैलिडिटी 360 दिनों की है। यह खबर एयरटेल की आधिकारिक वेबसाइट पर दी गई है। इसके तहत रोमिंग पर आउटगोइंग कॉल्स फ्री होंगी। इसी के साथ इसमें 100 एसएमएस प्रति दिन की सीमा के साथ फ्री एसएमएस भी दिए जा रहे हैं।
यह भी पढ़ें:
8 जीबी रैम और ड्यूल रियर कैमरा के साथ बाजार में दस्तक देगा Oneplus 5T