जिओ को टक्कर देने एयरटेल के बाद, वोडाफोन ने 144 रुपये में लॉन्च किया फ्री वॉयस कॉलिंग पैक
देश की दूसरी सबसे बड़ी टेलिकॉम कंपनी वोडफोन ने अपने प्री-पेड यूजर्स के लिए नया फ्री वॉयस कॉलिंग पैक लॉन्च किया है
नई दिल्ली। देश की दूसरी सबसे बड़ी टेलिकॉम कंपनी वोडफोन ने अपने प्री-पेड यूजर्स के लिए नया फ्री वॉयस कॉलिंग पैक लॉन्च किया है। देश वोडाफोन दो नए पैक की घोषणा की है। यह प्लान सभी 2जी, 3जी और 4जी ग्राहकों के लिए उपलब्ध होंगे। इन प्लान्स वैधता 28 दिनों की होगी। वोडाफोन इंडिया के चीफ कमर्शियल ऑफिसर संदीप कटारिया ने कहा कि, हमने हाल ही में पूरे भारत में नेशनल रोमिंग पर इनकमिंग कॉल्स को फ्री किया था। अब इन नए अनलिमिटेड कॉलिंग प्लान्स के साथ अब आपको कॉलिंग के दौरान पैसे खत्म होने की चिंता करने की कोई जरूरत नहीं है।
क्या है ऑफर?144 रुपये से 149 रुपये के प्लान के तहत:
2जी और 3जी यूजर्स को 50 एमबी डाटा मिलेगा। साथ ही जिस तरह वोडाफोन के नेटवर्क पर देशभर में फ्री कॉलिंग भी दी जाएगी। यही नहीं, नेशनल रोमिंग पर अनलिमिटेड इनकमिंग कॉल्स भी पूरी तरह फ्री है। वहीं, इसमें 4जी हैंडसेट में 300 एमबी डाटा दिया जा रहा है।
344 रुपये से 349 रुपये के प्लान के तहत:
2जी और 3जी यूजर्स को 50 एमबी डाटा मिलेगा। साथ ही जिस तरह वोडाफोन के नेटवर्क पर देशभर में फ्री कॉलिंग भी दी जाएगी। यही नहीं, नेशनल रोमिंग पर अनलिमिटेड इनकमिंग कॉल्स भी पूरी तरह फ्री है। वहीं, इसमें 4जी हैंडसेट में 1जीबी डाटा दिया जा रहा है।
आपको बता दें कि अलग-अलग सर्किल्स के मुताबिक, प्लान्स की कीमत अलग-अलग हैं।