वोडाफोन ने पेश किया 69 रुपये का SuperWeek प्लान, मिल रहा अनलिमिटेड कॉलिंग समेत डाटा
टेलिकॉम सेक्टर की दो दिग्गज कंपनियों ने नए प्लान्स पेश किए हैं जिसमें अनलिमिटेड कॉलिंग और डाटा दिया जा रहा है
नई दिल्ली (जेएनएन)। देश की दूसरी सबसे बड़ी टेलिकॉम कंपनी वोडाफोन इंडिया ने सुपरवीक प्लान पेश किया है। इसकी कीमत 69 रुपये है। इस प्लान के तहत यूजर्स को अनलिमिटेड कॉलिंग समेत डाटा दिया जा रहा है। वहीं, रिलायंस जियो के 91 जीबी के प्रीपेड प्लान लॉन्च होने के कुछ दिनों के भीतर ही इसे महंगा कर दिया गया है।
वोडाफोन सुपरवीक प्लान:
69 रुपये के प्लान के तहत यूजर्स को अनलिमिटेड लोकल और एसटीडी कॉल्स (किसी भी नेटवर्क पर) दी जा रही हैं। साथ ही 500 एमबी डाटा भी दिया जा रहा है। इस प्लान की वैधता 7 दिनों की है। कंपनी ने बताया कि यूजर्स इस प्लान को हर हफ्ते रिचार्ज करा सकते हैं। इसे किसी भी रिटेल आउटलेट, यूएसएसडी, वेबसाइट और माय वोडाफोन एप के जरिए रिचार्ज कराया जा सकता है।
अन्य सुपरवीक प्लान्स की डिटेल्स:
- 49 रुपये के प्लान के तहत अनलिमिटेड लोकल और एसटीडी कॉल्स (वोडाफोन नेटवर्क पर ही) दी जाएंगी। साथ ही 250 एमबी डाटा भी दिया जाएगा। इसकी वैधता 7 दिनों की होगी।
- 89 रुपये के प्लान के तहत यूजर्स को वोडाफोन से दूसरे नेटवर्क पर बात करने के लिए 100 मिनट दिए जाएंगे। इसकी वैधता 7 दिनों की होगी।
- 52 रुपये के प्लान में अनलिमिटेड लोकल और एसटीडी वॉयस कॉल्स समेत 4जी /3जी डाटा दिया जाएगा। इसकी वैधता 7 दिनों की होगी।
- 87 रुपये के प्लान में अनलिमिटेड वोडाफोन टू वोडाफोन कॉल्स दी जाएंगी। वहीं, अन्य नेटवर्क पर कॉल करने के लिए 100 मिनट भी दिए जाएंगे। इसकी वैधता 7 दिनों की होगी।
जियो ने बढ़ाए दाम:
जियो ने कुछ ही दिन पहले 91 जीबी का प्रीपेड प्लान पेश किया था जिसकी अब कीमत बढ़ा दी गई है। इस प्लान की कीमत पहले 491 रुपये थी। अब इसके प्लान की कीमत को बढ़ाकर 499 रुपये कर दिया गया है। जियो का 499 रुपये (या पुराना 491 रुपये) वाला पैक अभी तक रिलायंस जियो की आधिकारिक साईट पर लिस्ट नहीं किया गया है। इस प्लान का रिचार्ज करने के लिए ग्राहकों को मायजियो एप के रिचार्ज सेक्शन में जाना होगा।
यह भी पढ़ें:
ये हैं दुनिया के 10 बेहतरीन स्मार्टफोन्स जो आपकी लाइफ बना देंगे आसान