वोडाफोन ने पेश किए धमाकेदार ऑफर, मिल रहा अनलिमिटेड डाटा और कॉलिंग
वोडाफोन ने रमजान के मौके पर नए प्लान्स पेश किए हैं। इसके तहत यूजर्स को कॉलिंग और डाटा की सुविधा दी जाएगी
नई दिल्ली (जेएनएन)। देश की दूसरी सबसे बड़ी टेलिकॉम कंपनी वोडाफोन इंडिया ने रमजान के मौके पर अपने यूजर्स के लिए एक विशेष ऑफर पेश किया है। इस प्लान के तहत यूजर्स को अनलिमिटेड लोकल/एसटीडी कॉल और डाटा उपलब्ध कराया जाएगा। यह प्लान केवल उत्तर प्रदेश-पश्चिम और उत्तराखंड के लिए ही जारी किया गया है। इस प्लान को लॉन्च करते हुए वोडाफोन के उत्तर प्रदेश पश्चिम और उत्तराखंड के बिजनेस हेड दिलीप कुमार गंटा ने कहा, “रमजान का महीना हमारे लिए बेहद अहम है। इसी के चलते हम यूजर्स के लिए पैसा वसूल प्लान लेकर आए हैं। इससे यूजर्स अपने परिवार और दोस्तों से जुड़े रहेंगे। आपको बता दें कि इससे पहले भी कंपनी ने यूजर्स के लिए voice plus data पेश किया था।
क्या है प्लान?
2जी यूजर्स को मात्र 5 रुपये में अनलिमिटेड डाटा दिया जाएगा। वहीं, 3जी यूजर्स को 19 रुपये में अनलिमिटेड डाटा दिया जाएगा। इन पैक्स की वैधता 1 घंटे की होगी। इसके अलावा 2जी यूजर्स को 253 रुपये में अनलिमिटेड डाटा और अनलिमिटेड लोकल/एसटीडी कॉलिंग दी जाएगी। साथ ही 3जी यूजर्स को 345 रुपये में 1 जीबी डाटा प्रतिदिन और अनलिमिटेड लोकल/एसटीडी कॉलिंग दी जाएगी। इन दोनों प्लान्स की अवधि 28 दिनों की होगी। इसके अलावा एक लॉन्ग वैलिडिटी के साथ प्लान पेश किया गया है। इसमें 17 रुपये के प्लान में लोकल और एसटीडी कॉल दी जाएगी जिसके लिए यूजर्स को 30 पैसे/प्रति मिनट की दर से चार्ज देना होगा। इस वैधता 90 दिनों की है।
कैसे करें प्लान एक्टिवेट?
5 रुपये वाला 2जी प्लान एक्टिवेट करने के लिए यूजर को *444*5# डायल करना होगा। वहीं, 19 रुपये वाला 3जी प्लान एक्टिवेट करने के लिए यूजर को *444*19# करना होगा। बाकि के दोनों प्लान्स को 121 पर कॉल कर एक्टिवेट कराया जा सकता है। प्लान्स को यूजर ऑनलाइन या ऑफलाइन मोड में रिचार्ज कर सकते हैं।
इससे पहले वोडाफोन ने एक और पेश किया था। कंपनी ने अपने प्रीपेड यूजर्स के लिए ‘स्पेशल वॉयस प्लस डाटा’ पैक लॉन्च किया था। वोडाफोन ने अपने प्रीपेड ग्राहकों के लिए 19 रुपये से शुरू होने वाले कुछ सस्ते प्लान्स को पेश किए हैं। इन प्लान्स को दो कैटेगरी में बांटा गया है। इसमें पहली कैटेगरी एक दिन (Vodafone SuperDay) और दूसरी कैटेगरी एक हफ्ते (Vodafone SuperWeek) का है। इन प्लान्स में यूजर्स को लोकल और एसटीडी STD कॉल की सुविधा दी जाएगी।
यह भी पढ़ें:
इस साल ये जबरदस्त स्मार्टफोन्स हो सकते हैं लॉन्च, दमदार बैटरी समेत ये फीचर्स होंगे खास
आइडिया ने दर्ज की सबसे तेज 4G अपलोड स्पीड: ट्राई
ब्राउजिंग के लिए स्मार्टफोन पर कौन सा ब्राउजर है यूजर्स की पसंद, जानिए