यह टेलिकॉम कंपनी दे रही यूजर्स को 9 जीबी अतिरिक्त डाटा बिल्कुल फ्री
वोडाफोन ने यूजर्स को अतिरिक्त फ्री डाटा देने के लिए एचएमडी ग्लोबल से साझेदारी की है
नई दिल्ली (जेएनएन)। टेलिकॉम सेक्टर में चल रही प्राइस वार के चलते दूरसंचार कंपनियां यूजर्स को अलग-अलग प्लान देकर लुभाने की कोशिश कर रही हैं। इसी कड़ी में देश की दूसरी सबसे बड़ी टेलिकॉम कंपनी वोडाफोन इंडिया ने एचएमडी ग्लोबल के साथ साझेदारी का एलान किया है। आपको बता दें कि एचएमडी ग्लोबल, नोकिया ब्रैंड के स्मार्टफोन्स बनाती है। इसके तहत वोडाफोन कंपनी नोकिया 3,5 और 6 खरीदने वाले यूजर्स को अतिरिक्त 3जी या 4जी इंटरनेट डाटा देगी। तो चलिए आपको इस प्लान के बारे में विस्तार से बता दें।
जानें प्रीपेड ऑफर्स के बारे में:- इस ऑफर के तहत जो यूजर्स नोकिया 3 और 5 खरीदेंगे उन्हें 1 जीबी इंटरनेट डाटा खरीदने पर अतिरिक्त 4 जीबी डाटा दिया जाएगा। यह ऑफर 3 महीने या 3 रिचार्ज तक वैध होगा। यह ऑफर प्रीपेड यूजर्स के लिए उपलब्ध है।
- इसके अलावा जो यूजर्स नोकिया 6 खरीदेंगे उन्हें 1 जीबी के रिचार्ज पर अतिरिक्त 9 जीबी डाटा दिया जाएगा। यह ऑफर 3 महीने या 3 रिचार्ज तक वैध होगा। यह ऑफर प्रीपेड यूजर्स के लिए उपलब्ध है। कंपनी ने बताया है कि रिचार्ज पैक की कीमत अलग-अलग क्षेत्र पर निर्भर करेगी।
जानें पोस्टपेड ऑफर्स के बारे में:
- नोकिया 3 और 5 खरीदने वाले पोस्टपेड यूजर्स को 1 जीबी डाटा प्लान पर 4 जीबी अतिरिक्त डाटा दिया जाएगा। यह तीन बिलिंग साइकल के लिए वैध होगा।
- नोकिया 6 खरीदने वाले पोस्टपेड यूजर्स को 1 जीबी डाटा के प्लान पर 9 जीबी अतिरिक्त डाटा दिया जाएगा। यह तीन बिलिंग साइकल के लिए वैध होगा।
वोडाफोन कंपनी ने बताया कि यह ऑफर उन सभी सर्किल्स में उपलब्ध होगा जहां वोडाफोन की सेवाएं दी जा रही हैं। इसके अलावा जहां वोडाफोन का 3जी या 4जी नेटवर्क (आंध्र प्रदेश और तेलंगाना, मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़, बिहार और झारखंड, हिमाचल प्रदेश और जम्मू-कश्मीर) नहीं है वहां यूजर्स को 2जी डाटा दिया जाएगा।
यह भी पढ़ें: