फ्री 4जी इंटरनेट डाटा के साथ प्री-बुकिंग्स पर मिलेंगी वोडाफोन की 4जी सिम
मोबाइल सर्विस प्रोवाइडर वोडाफोन इंडिया बहुत जल्द हरियाणा में 4जी सर्विस लांच करने वाले हैं। कंपनी ने आधिकारिक तौर पर इस बात की पुष्टि की है
मोबाइल सर्विस प्रोवाइडर वोडाफोन इंडिया बहुत जल्द हरियाणा में 4जी सर्विस लांच करने वाला है। कंपनी ने आधिकारिक तौर पर इस बात की पुष्टि की है। कंपनी ने कहा है कि बहुत जल्द हरियाणा के लोग 4जी सर्विस इस्तेमाल कर पाएंगे। इसके साथ ही कंपनी ये भी बताया कि हरियाणा के यूजर्स 23 अगस्त तक 4जी सिम की प्री-बुकिंग्स कर सकते हैं।
इसके साथ कंपनी ने एक ऑफर भी जार किया है। जो भी कस्टमर्स वोडाफोन 4जी सिम को प्री-बुक कराते हैं उन्हें सिम के साथ 1 जीबी 4जी डाटा बिल्कुल फ्री दिया जाएगा जिसकी वैधता 10 दिन की होगी। यूजर्स इस ऑफर को अपने फोन से एक मैसेज कर पा सकते हैं। यूजर्स को 'Go 4G' लिखकर 199 पर भेजना होगा जिसके बाद उन्हें ये सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी। ध्यान रहे की 10 दिन की वैधता सिम एक्टीवेशन से ही शुरु हो जाएगी।
इसके अलावा यूजर्स वोडाफोन के स्टोर्स से भी 4जी सिम कार्ड्स फ्री खरीद सकते हैं। अगर आप अभी 4जी सिम लेते हैं तो आप अपने पुराने डाटा प्लान और स्पीड पर ही इंटरनेट यूज कर पाएंगे लेकिन जैसे ही वोडाफोन का 4जी नेटवर्क लांच हो जाएगा वैसे ही आपकी सिम अपने आप 4जी में अपग्रेड कर दी जाएगी।
इसके साथ ही हरियाणा के वोडाफोन यूजर्स मुंबई, दिल्ली-एनसीआर, केरल, कर्नाटक और कोलकाता में भी 4जी का आनंद उठा पाएंगे। प्राप्त खबरों की मानें तो वोडाफोन कंपनी पूर्वी उत्तर प्रदेश, गुजरात के अलावा कुछ और क्षेत्रों में भी 4जी लांच करने की प्लानिंग कर रही है।
यह भी पढ़े:
खुशखबरी! रिलायंस के 4जी स्मार्टफोन्स की कीमतों में हुई भारी-भरकम कटौती
एपल आईफोन 6 हुआ ब्लास्ट, बुरी तरह से जख्मी हुआ व्यक्ति- रिपोर्ट
खराब हो गया है स्मार्टफोन-लैपटॉप या कोई भी गैजेट, यहां अच्छे दाम के साथ मिलेगा रिटर्न गिफ्ट भी