वोडाफोन लाया धमाकेदार अंतरराष्ट्रीय रोमिंग पैक, मिलेगा अनलिमिटेड कॉल और डाटा
कंपनी ने कहा है कि नए प्लान के तहत यूजर्स को अनलिमिटेड कॉल और हाई स्पीड डाटा दिया जाएगा। अनलिमिटेड प्लान केवल अमेरिका, दुबई और सिंगापुर के लिए ही वैध है
नई दिल्ली (जेएनएन)। देश की दूसरी सबसे बड़ी टेलिकॉम कंपनी वोडाफोन इंडिया ने अंतर्राष्ट्रीय यात्रियों के लिए रोमिंग पैक पेश किया है। कंपनी ने कहा है कि नए प्लान के तहत यूजर्स को अनलिमिटेड कॉल और हाई स्पीड डाटा दिया जाएगा। अनलिमिटेड प्लान केवल अमेरिका, दुबई और सिंगापुर के लिए ही वैध है। इसके अलावा दूसरे देशों में इन पैक्स के साथ मुफ्त इनकमिंग कॉल दी जाएगी। साथ ही डाटा के लिए एक रुपये प्रति एमबी और आउटगोइंग कॉल के लिए एक रुपये प्रति मिनट का शुल्क देना होगा।
क्या है प्लान्स?
इन प्लान्स की कीमत 500 रुपये से शुरु होकर 5,000 रुपये तक है। 500 रुपये के प्लान के तहत की वैलिडिटी 24 घंटे यानि 1 दिन की है। वहीं, 2,500 रुपये वाला पैक की वैधता 7 दिन, 3,500 रुपये वाला पैक की वैधता 10 दिन और 5,000 रुपये वाले पैक की वैधता 30 दिन की है। यह प्लान केवल उन्हीं देशों में इस्तेमाल किया जा सकेगा, जहां वोडाफोन की सर्विसेस होंगी।
वोडाफोन इंडिया के डायरेक्टर कॉमर्शियल संदीप कटारिया ने कहा, ''अनलिमिटेड अंतर्राष्ट्रीय रोमिंग के साथ लॉन्च होने वाला यह पहला पैक है। और हम 3 सबसे ज्यादा यात्रा वाले देश- अमेरिका, सिंगापुर और दुबई में इन पैक को पेश करने के साथ बेहद उत्साहित हैं। इन देशों में यात्रा करने के दौरान हम कॉल और डाटा- इनकमिंग और आउटगोइंग दोनों ही मुफ्त दे रहे हैं।'' कटारिया ने आगे कहा, ''इन पैक के साथ ही विदेश यात्रा करने के दौरान सिम कार्ड बदलने की परेशानी से मुक्ति मिलेगी। और ग्राहक अब अपने स्थानीय नंबर को बिना बड़े बिल आने की चिंता किए बगैर आसानी से इस्तेमाल कर पाएंगे।''
यह भी पढ़ें:
Reliance Jio 4G लैपटॉप की 5000 रुपये से प्री बुकिंग शुरू, ऑनलाइन हुआ स्पॉट
Apple Day सेल: फ्लिपकार्ट पर आईफोन 6 मिल रहा मात्र 25000 रुपये में
LG G6 स्मार्टफोन 10000 रुपये के कैशबैक के साथ अमेजन पर उपलब्ध, साथ मिल रहा है 100 जीबी फ्री डाटा